Move to Jagran APP

एनएफएल के स्थापना दिवस पर बताई उपलब्धियां

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के गौरवशाली 48 वर्ष पूरे होने पर 49वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Aug 2022 04:22 PM (IST)Updated: Thu, 25 Aug 2022 04:22 PM (IST)
एनएफएल के स्थापना दिवस पर बताई उपलब्धियां
एनएफएल के स्थापना दिवस पर बताई उपलब्धियां

जागरण संवाददाता, नंगल: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के गौरवशाली 48 वर्ष पूरे होने पर 49वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न गतिविधियों, जागरूकता की प्रस्तुतियों व प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से धूमधाम से मनाए गए स्थापना दिवस के दौरान कंपनी के स्थानीय प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक एसके श्रीवास्तव ने पैदल रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम के अलावा महिलाओं के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदूषण के विरुद्ध जागरूकता पैदा करते हुए पौधारोपण किया गया जिसमें सुमन श्रीवास्तव तथा अन्य संगठनों सहित सीआईएसएफ के जवानों व अधिकारियों ने भाग लेकर जागरूकता पैदा की। इस कार्यक्रम के अलावा बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करके यह संदेश दिया गया कि समाज को फिट रखना बहुत जरूरी है। बास्केटबाल टूर्नामेंट में नंगल की टीम ने मैहतपुर को 56-54 के अंतर से पराजित किया। स्थापना दिवस को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम अमिट छाप छोड़ता हुआ संपन्न हो गया। इस दौरान गिद्दा, भंगड़ा तथा अन्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। सोलो डांस, कविता, नाटक, हास्य स्किट, फैशन स्किट तथा पंजाबी संस्कृति से जुड़ी आईटमों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। कंपनी के कार्यकारी निदेशक एसके श्रीवास्तव ने स्थापना दिवस पर सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए यह संदेश दिया कि सभी कंपनी के माध्यम से राष्ट्र प्रगति में योगदान देने का अपना बेहतर योगदान बरकरार रखें। उल्लेखनीय है कि एनएफएल पिछले लगभग पांच दशक से उर्वरक के क्षेत्र में किसानों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के उर्वरक उपलब्ध करवाकर देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है। कंपनी इस वक्त कुल छह संयंत्रों का संचालन कर रही है, जिसमे नंगल, बठिडा (पंजाब में), पानीपत (हरियाणा में), विजयपुर, जिला गुना, (मध्य प्रदेश में) एवं एक संयुक्त उधम, आरएफसीएल, रामागुंडम, (तेलंगाना में) स्थित है। कंपनी नीम लेपित यूरिया, अमोनिया, नाईट्रिक एसिड, अमोनियम नाईट्रेट, सोडियम नाईट्रेट, सोडियम नाईट्राइट, सिटी कंपोस्ट, जैविक उत्पाद, वायो फर्टिलाइजर्स, एमओपी, एपीएस, एनपीके आदि उर्वरक बनाकर किसानों तक पहुंचा रही है । इसके साथ ही कंपनी विदेश से इम्पोर्टेड यूरिया लाकर भारत में किसान ब्रांड के अंतर्गत मार्किट में सेल कर रही है। इस अवसर पर सुमन श्रीवास्तव, एमएन गोयल, अंजू गोयल, पीके चौहान, गुरिदरजीत कौर, डा. सतबीर सिंह बिल्लिग, बीएम झा, जोंसन ओरम, सरोजनी ओरम, एसके जिदल, डीएस तोमर, नीलम तोमर, संदीप कुमार, मंजू, सुरिदर कुमार, जोग सिंह, सुरिदर पाल, उमेश कुमार, विवेक गांधी, एसके नेगी, सैलेश कुमार अग्रवाल, किरण अग्रवाल, रितेश कुमार, दिनेश पूरी, विवेक शर्मा, अभिषेक गुप्ता, राजेश कुमार, राजेश शर्मा, अखिल, अरविद शर्मा, अभिषेक कुमार, अनिल शर्मा, गुरविदर सिंह, प्रवीन कुमार, दलीप कुमार, पीके, शवेता महाजन, शुभांकर मित्रा, राकेश वर्मा, संजीव कुरालिया, कुलदीप सरोया, राज सिंह, बलविदर सिंह, जोगिदर शेखावत, मीरा देवी, तानिया बिष्ठ, सूचि शर्मा, अजित कुमार, सुरेश कुमार, बलबीर सिंह, राम कुमार, रक्षपाल सिंह, जगदीश कुमार, अमरजीत सिंह, अमन कुमार, कमलजीत कौर, बबिता राणा के अलावा फर्टिलाइजर्स सिनियर सेकंडरी स्कूल व एसएसआरवीएम सिनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र तथा अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.