Move to Jagran APP

15 जोन में से 12 पर जीती कांग्रेस

चमकौर साहिब ब्लॉक चमकौर साहिब के कुल 15 ब्लॉक समिति जोन में से 12 जोन में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। इस मतदान में कांग्रेस को 11, शिरोमणि अकाली दल को 1। जबकि आप तथा आजाद को कोई भी सीट हासिल नहीं हुई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Sep 2018 10:25 PM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 10:25 PM (IST)
15 जोन में से 12 पर जीती कांग्रेस
15 जोन में से 12 पर जीती कांग्रेस

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब

loksabha election banner

ब्लॉक चमकौर साहिब के कुल 15 ब्लॉक समिति जोन में से 12 जोन में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। इस मतदान में कांग्रेस को 11, शिरोमणि अकाली दल को 1। जबकि आप तथा आजाद को कोई भी सीट हासिल नहीं हुई। बेला जिला परिषद के चुनाव में भी कांग्रेस के उम्मीदवार बिमल कौर 5688 वोटों के साथ विजेता रहे हैं । इन को 14317 तथा अकाली दल के अमरजीत ¨सह मक्कोवाल को 8629 वोटें पड़ी हैं। 15 जोन में से 3 जोन मूंडियां, संधुआं तथा दुग्गरी जोन से पहले ही कांग्रेस के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं तथा बाकी 12 जोनों में हुए मतदान में जोन नंबर 4 कीड़ी अफगाना से कांग्रेस के मलकीत ¨सह बसीगुज्जरां 1137 वोटों के साथ विजेता रहे हैं। जबकि अकाली के जगत ¨सह को 642 वोटें पोल हुई हैं। जोन नंबर 5 भलयाण से कांग्रेस के ज्ञानी शमशेर ¨सह भोजेमाजरा 361 वोटों के साथ विजेता रहे। इन को 1106 तथा अकाली दल के सुरजीत ¨सह को 745 वोटें पड़ी हैं। जोन नंबर 6 मकड़ोना कलां जोन से अकाली दल के हर¨जदर कौर सलेमपुर 1005 वोटें लेकर अपने विरोधी कांग्रेसी उम्मीदवार गुरजीत कौर से 205 वोटों के साथ विजेता रहे। यहां कांग्रेस को 800,आजाद को 201, नोटा 9 तथा 81 वोटें रद्द हुई हैं। जोन 7 बजीदपुर से कांग्रेसी उम्मीदवार भु¨पदर कौर 1124 वोटें ले कर अकाली उम्मीदवार बलबीर कौर से 184 वोटों के साथ विजेता रहे। यहां अकाली उम्मीदवार को 940,नोटा 26 तथा 98 वोटें रद्द हुई हैं। जोन 8 बेला से कांग्रेसी उम्मीदवार जसवीर ¨सह जटाना 1091 वोटें लेकर अपने विरोधी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरप्रीत ¨सह से 598 वोटों के साथ विजेता रहे। आप को 493,अकाली दल को 340, नोटा 2, 126 वोटें रद्द हुई। इसी तरह जोन नंबर 9 पिरोजपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार रोहित सबरवाल 221 वोटों के साथ विजेता रहे। उन्हें 1131 वोटें अकाली दल के द¨वदरपाल ¨सह को 910, आजाद गुरमेल ¨सह को 106 वोटें पोल हुईं । यहां पर 15 नोटा तथा 92 वोटें रद्द हुई। जोन नंबर 10 मनजीतपुर से कांग्रेस की हरबंस कौर 284 वोटों के साथ विजेता रही । अकाली दल की परमजीत कौर को 765 वोटें पोल हुई । जोन नंबर 11 बरसालपुर से कांग्रेसी उम्मीदवार द¨वदर ¨सह बरसालपुर 658 वोटों के साथ विजेता रहे । यहां अकाली दल की गुरप्रीत कौर गर्चा को 715, आजाद उम्मीदवार गुरप्रीत ¨सह भुरड़े को 259 वोटें पोल हुई हैं । जोन नंबर 12 बहरामपुर बेट से कांग्रेसी उम्मीदवार रजनी 440 वोटों के साथ विजेता रही । अकाली दल की उम्मीदवार कमला देवी 723 वोटें पोल हुई हैं। जोन 17 असरपुर से कांग्रेसी उम्मीदवार शीतल ¨सह 441 वोटों के साथ विजेता रहे, उनको 1289, अकाली दल की जस¨वदर कौर को 848 वोटें पोल हुई हैं। जोन नंबर 14 सलाहपुर से डॉ बल¨वदर ¨सह धूमेवाल 172 वोटों के साथ विजेता रहे उन को 867, अकाली दल के रामजी दास को तथा आम आदमी पार्टी के शरनदीप ¨सह को 185 वोट पोल हुई। । जोन 17 असरपुर से कांग्रेसी उम्मीदवार रणजीत कौर 5 वोटों के साथ विजेता रही। यहां कांग्रेस को 817, अकाली दल को 812 वोटों पोल हुई है। इन चुनावों में हारने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में जिला परिषद के बेला जोन से मौजूदा जिला परिषद के चेयरमैन अमरजीत ¨सह मक्कोवाल, अकाली दल के जिला प्रधान परमजीत ¨सह लक्खेवाल का भतीजा द¨वदरपाल ¨सह, पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर गुरप्रीत कौर गर्चा, बसपा के हलका प्रधान गुरप्रीत ¨सह भुरड़े, अकाली वर्कर रामजी दास शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.