Move to Jagran APP

56वें स्थापना दिवस पर शहीद कामगारों को याद किया

भाखड़ा बांध के 56वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को बांध निर्माण में शहीद हुए कामगारों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Oct 2019 10:48 PM (IST)Updated: Wed, 23 Oct 2019 06:24 AM (IST)
56वें स्थापना दिवस पर शहीद कामगारों को याद किया
56वें स्थापना दिवस पर शहीद कामगारों को याद किया

सुभाष शर्मा, नंगल

loksabha election banner

भाखड़ा बांध के 56वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को बांध के निकट बने स्मारक स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बांध निर्माण में शहीद हुए कामगारों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बांध की चरणस्थली में स्थित फूल मालाओं से सजाए स्मारक स्थल के समक्ष भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के चेयरमैन इंजी. डीके शर्मा व उनके साथ आए बोर्ड के अधिकारियों में शामिल वित्तीय सलाहकार राजेंद्र कुमार, सदस्य सिंचाई गुलाब सिंह नरवाल, सदस्य ऊर्जा हरजिंदर सिंह चुघ, उपमुख्य लेखा अधिकारी केके कचोरिया के अलावा भाखड़ा बांध के मुख्य अभियंता (सिंचाई) इंजी. एके अग्रवाल ने नमन किया। इसके अलवा मुख्य अभियंता उत्पादन इंजी. बलबीर सिंह, निर्देशक सुरक्षा इंजी. बीएस सब्बरवाल, इंजी. बीएस सिंघमार आदि ने पुष्प अर्पित करके शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इनके अलावा मौके पर उपस्थित भाखड़ा नंगल पन बिजली परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल भाखड़ा डैम सर्कल के उपमुख्य अभियंता एचएल कंबोज, इंजी. केके सूद, इंजी. मोहन सिंह, मनविंदर सिंह, इंजी. आरके सिंगला, एसके सिंगला, इंजी. एसके बेदी, इंजी. एसएस डडवाल, इंजी. एके शर्मा, इंजी. वीके गर्ग, इंजी. सीपी सिंह, इंजी. परमजीत सलूजा तथा कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। भाखड़ा नंगल पनबिजली परियोजना के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक के प्रधान सुखदेव सिंह, इकबाल सिंह, साझा मोर्चा के अध्यक्ष नरेश रैड, इंटक के गोपाल शर्मा, सतीश शर्मा, रहमत अली, नरेंद्र प्रभाकर, वीरेंद्र ठाकुर, रणबीर सिंह, बलबीर संगेलिया, अशोक घई, गौरव शर्मा ने भी शहीद हुए कर्मियों को याद किया। हरजीत कुमार, जनसंपर्क विभाग के सतनाम सिंह, संजीव शर्मा, बीबीएमबी कर्मचारी संघ के संजीव शर्मा, तिलक राज बाली आदि सहित वर्करों ने शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित करके बांध निर्माण में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की। उल्लेखनीय है कि भाखड़ा नंगल पन बिजली परियोजना के माध्यम से राष्ट्र में हरित क्रांति का स्वप्न साकार हो सका है। बीबीएमबी की सभी परियोजनाओं की वर्तमान विद्युत उत्पादन क्षमता 2882.73 मेगावाट है तथा बिजली 22 पैसे प्रति यूनिट की लागत से पैदा की जाती है। भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के जलाश्यों से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली के मुख्य शहरों के लिए पीने के पानी की आपूर्ति भी की जाती है। सभी अधिकारी व कामगार जारी रखें राष्ट्र के लिए सहयोग

भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के चेयरमैन इंजी. डीके शर्मा ने स्थापना दिवस पर अपने संदेश में सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र का गौरव के नाम से जाने जाते भाखड़ा बांध के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान जारी रखें। टीम के रूप में काम करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि विगत में मिलजुल कर किए गए कार्य, साहस, कर्मठता के परिणाम स्वरूप ही बीबीएमबी राष्ट्र के प्रति अपने योगदान को सराहनीय बनाए रखे हुए है। बांध निर्माण में अपने प्राण देने वाले कर्मचारियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि भाखड़ा बांध हमें विरासत के रूप में मिला है जिसकी संभाल रखना हम सभी का क‌र्त्तव्य है ताकि आने वाली पीढ़ी इस परियोजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।

22 अक्टूबर, 2019


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.