Move to Jagran APP

संत बाबा लाभ सिह के अंतिम दर्शनों को उमड़ी संगत , संस्कार कल

संत बाबा लाभ सिंह का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन से हर कोई गमगीन है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Jul 2019 10:45 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jul 2019 06:30 AM (IST)
संत बाबा लाभ सिह के अंतिम दर्शनों को उमड़ी संगत , संस्कार कल

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: संत बाबा लाभ सिंह का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन से हर कोई गमगीन है। जो उन्होंने कार्य किए हैं, उनमें देश और प्रदेश के 256 गुरुद्वारा साहिब में निरंतर सेवा चल रही है। इनमें गुरुद्वारा किला आनंदगढ साहिब में बाउली साहिब, गुरु की सराय, लंगर हाल, आनंदपुर साहिब में ही गुरुद्वारा भोरा साहिब व गुरुद्वारा फतेहगढ साहिब, किला लोहगढ साहिब व किला होलगढ साहिब, डेरा माता जीतो जी अगमपुर, गुरुद्वारा विभोर साहिब नंगल, गुरुद्वारा गुरु गोबिद सिंह सिंह जी दालकोनी कौलकाता, गुरु का लाहौर हिमाचल, गुरुद्वारा सेहरा साहिब, गुरुद्वारा रिवालसर साहिब मंडी (हिमाचल प्रदेश), गुरुद्वारा गुरु गोबिद सिंह जी सलूरी साहिब शामिल हैं। इसी प्रकार कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा साहिब में भी कार सेवा चल रही है। इसमें गुरुद्वारा कोट साहिब, गुरुद्वारा हरमिदर साहिब, गुरुद्वारा गुरु का बाग, गुरुद्वारा तीर साहिब, गुरुद्वारा बिबाणगढ साहिब, गुरुद्वारा बाबा श्रीचंद, गुरुद्वारा घनोरा साहिब रूपनगर, गुरुद्वारा परिवार बिछोड़ा साहिब, गुरुद्वारा बाबा भगतू जड़ी मोरां वाली नजदीक पठवाला नोरा, गुरुद्वारा बाबा बिहारी जी यादगार बाबा साहिब सिंह जी बेदी गांव बंगा भी शामिल हैं। इसी प्रकार जन्म स्थान श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी गुरुद्वारा गुरु के महल, गुरुद्वारा अंगीठा साहिब सहित तरनतारन, गढ़शंकर, बठिडा, साबो की तलवंडी, जालंधर व चंडीगढ आदि में भी गुरुद्वारा साहिब में सेवा चल रही है। इसके साथ साथ पंजाब में ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी संत बाबा लाभ सिंह ने गुरुद्वारा साहिब की सेवा करवाई । इसके साथ- साथ संत बाबा लाभ सिंह ने गोशालाओं का भी निर्माण करवाया। शिक्षा के क्षेत्र में उनके अपने पांच स्कूल चल रहे हैं, जिनमें भलड़ी, गढशंकर, गुरु का चक्क बहराम, मंडी सुकेत (हिमाचल प्रदेश), देहला में स्कूल चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा नूरपुरबेदी में लड़कियों का कॉलेज भी चलाया जा रहा है। अमृतसर में एक कॉलेज की इमारत का निर्माण करवाया गया। इसके साथ जिले के करीब 30 स्कूलों की इमारतों का निर्माण भी करवाया गया। शिक्षा विभाग पंजाब ने संत बाबा लाभ सिंह को वर्ष 2007 में मानवता का मसीहा अवॉर्ड देकर विशेष रूप से सम्मानित किया था। संत बाबा लाभ सिंह ने अब तक सतलुज दरिया के ऊपर आठ पुलों का निर्माण करवाया है। संत बाबा लाभ सिंह ने कई सड़कों का निर्माण भी करवाया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने आंखों के मुफ्त ऑपरेशन कैंप व मुफ्त मेडिकल जांच कैंप आदि भी लगवाए । पीजीआइ चंडीगढ़ में संत बाबा लाभ सिंह ने एक गूरुद्वारा का निर्माण और लोगों के रहने के लिए दो सरायों का निर्माण भी करवाया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.