Move to Jagran APP

आप नेता डा. चरनजीत बने डाक्टर विग पंजाब के उपाध्यक्ष

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनावी बिगुल बजा कर पार्टी की मजबूती के लिए धड़ाधड़ पदाधिकारियों की नियुक्तियां करनी शुरू कर दी हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 10:28 PM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 10:28 PM (IST)
आप नेता डा. चरनजीत बने डाक्टर विग पंजाब के उपाध्यक्ष

संवाद सूत्र, मोरिडा: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनावी बिगुल बजा कर पार्टी की मजबूती के लिए धड़ाधड़ पदाधिकारियों की नियुक्तियां करनी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में लोकसभा सदस्य भगवंत सिंह मान व इंचार्ज जरनैल सिंह ने हलका चमकौर साहिब से डा. चरनजीत सिंह को डाक्टर विग पंजाब का उप प्रधान नियुक्त किया है। इस मौके डा चरनजीत सिंह ने कहा कि वह लंबे समय से हलका चमकौर साहिब के लोगों की सेवा करते आ रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। पार्टी की तरफ से दी गई सेवा को वह तनदेही और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उनके साथ राजिदर सिंह चकला राज्य संयुक्त सचिव, एनपी राणा जिला प्रधान ट्रांसपोर्ट विग रूपनगर, प्रह्लाद सिंह ढंगराली प्रधान पूर्व सैनिक विग जिला रूपनगर, पुरषोतम सिंह माहल प्रधान किसान विग जिला रूपनगर, मनजीत सिंह बहरमापुर संयुक्त किसान विग जिला रूपनगर, बलविदर सिंह चैड़ियां और कृपाल सिंह फौजी संयुक्त सचिव किसान विग जिला रूपनगर, लखविदर सिंह काका सचिव एससी विग जिला रूपनगर और जुझार सिंह को जिला स्पो‌र्ट्स विग का प्रधान नियुक्त किया गया। चुने गए अधिकारियों को डा. चरनजीत सिंह ने सिरोपा डालकर सम्मानित किया। इस मौके पुरुशोत्तम सिंह प्रीत, गोल्डी, राजीव कुमार, चौधरी प्यारा सिंह, रिकू सहगल, हरनेक सिंह, केवल जोशी, कमल सिंह गोपालपुर, लखवीर सिंह ताजपुर, बूटा सिंह चतामला, रणधीर सिंह लाडी, सुखमिदर सिंह, रोहित विशिष्ट, जगमोहन सिंह रंगियां, अमनदीप फतेहपुर प गुरप्रीत सिंह भी उपस्थित थे। पंजाब में कांग्रेस से तंग लोग चाहते हैं बदलाव: बैंस संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता हरजोत सिंह बैंस ने हलका विधायक अमरजीत सिंह संदोआ के साथ काहनपुर खुही में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात की। इस मौके उन्होंने कहा कि अब पंजाब और देश के लोग बदलाव चाहते हैं। इसके लिए पंजाब में आप पंजाब के लोगों की पहली पसंद के रूप में उभर कर सामने आ रही है। लोग कांग्रेस के करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल से तंग आ चुके हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में लोग कांग्रेस को करारा जवाब देंगे। कांग्रेस सरकार ने लोगों के साथ वादे किए गए थे, उनको पूरा करने में सरकार नाकामयाब साबित हुई है। इस कारण ही लोग आप का एक आशा की किरण के तौर पर देख रहे हैं। किसानी आंदोलन संबंधी हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि देश का अन्नदाता लगातार दिल्ली की सड़कों पर बैठा हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगों को नहीं मान रही है। इसके विरोध में अब वह दिन दूर नहीं है, जब केंद्र सरकार को किसानों की मांगों के आगे झुकना पड़ेगा। इस मौके सोहन लाल चेची करतारपुर, जसविदर सिंह, रवि कुमार बूथगढ़, शिगारा सिंह रायपुर, रवि कुमार हरीपुर, जगतार सिंह फौजी, जगजीत सिंह, दर्शन सिंह व रणजीत सिंह संदोआ भी उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.