Move to Jagran APP

आप तीसरे स्थान से फिसली

आम आदमी पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव में मिले तीसरे दल के रुतबे को भी गंवा बैठी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 10:22 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 10:22 PM (IST)
आप तीसरे स्थान से फिसली
आप तीसरे स्थान से फिसली

अजय अग्निहोत्री, रूपनगर

loksabha election banner

आम आदमी पार्टी को जिस तरह इस बार इलाके के लोगों ने साइड लाइन किया है , उससे ये स्पष्ट है कि लोगों का भरोसा तीसरे दल से भी उठ गया है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरिदर सिंह शेरगिल इस चुनाव में बड़ी उम्मीद लेकर उतरे थे और इस बार चुनाव में उनकी डगर भी काफी मुश्किल रही। उनका जोर जाया गया और आम आदमी पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव में मिले तीसरे दल के रुतबे को भी गंवा बैठी। इस बार आप चौथे नंबर पर खिसक गई। उनका नामांकन पिछले चुनाव का खर्च ब्यौरा न देने के मामले में खतरे में पड़ गया था और उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर अपना नामांकन बचाया। इसके बाद उनकी पार्टी के रूपनगर से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने कांग्रेस में एंट्री मार दी, लेकिन वो करिश्माई वोट बैंक इस बार गायब हो गया, जिसकी चाह में उन्होंने लोकसभा चुनाव में गोता लगाया था। ख्याल रहे कि 2014 में आप के हिम्मत सिंह शेरगिल को तीन लाख छह हजार से ज्यादा वोट मिली थी। तब नौ के नौ विधानसभा हलकों में सबसे छोटी लीड 14 हजार की, तो सबसे बड़ी लीड 50 हजार के ऊपर की थी। तब पंजाब में आम आदमी पार्टी की हवा थी, लेकिन पिछले समय के दौरान ये हवा अब हवा हवाई हो चुकी है। इस बार हलका वाइस वोट बैंक कहीं दो हजार है , तो कहीं तीन और कहीं पांच हजार। केवल खरड़ हलके में10 हजार का आंकड़ा पार है। उससे भी रोचक बात ये है कि जितने कुल नौ हलकों में 53052 वोट मिले है,ं वो पिछले चुनाव में मोहाली विधानसभा में मिले कुल वोटों 50987 से मात्र तीन हजार ज्यादा हैं। आम आदमी पार्टी को विधानसभा वाइस मिले वोट

विधानसभा वोट 2019 वोट 2014

गढ़शंकर 3005 25054

बंगा 2766 38663

नवांशहर 2800 35635

बलाचौर 1862 14604

आनंदपुर साहिब 3542 19651

रूपनगर 5928 29226

चमकौर साहिब 3934 47016

खरड़ 10272 45098

मोहाली 8359 50987

कुल 53052 306008

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.