Move to Jagran APP

डीएवी के 27 व खालसा स्कूल के 21 छात्र प्रथम श्रेणी में पास

चमकौर साहिब डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मैट्रिक का परिणाम शानदार रहा है। स्कूल के नौ विद्यार्थियों का परिणाम 90 फीसद से ऊपर रहा है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 May 2019 09:51 PM (IST)Updated: Thu, 09 May 2019 09:51 PM (IST)
डीएवी के 27 व खालसा स्कूल के 21 छात्र प्रथम श्रेणी में पास
डीएवी के 27 व खालसा स्कूल के 21 छात्र प्रथम श्रेणी में पास

जागरण टीम, रूपनगर, चमकौर साहिब

loksabha election banner

डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मैट्रिक का परिणाम शानदार रहा है। स्कूल के नौ विद्यार्थियों का परिणाम 90 फीसद से ऊपर रहा है। स्कूल में कुल 242 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। 27 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से ऊपर, 225 विद्यार्थियों ने 60 फीसद से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। रीया राय ने 650 अंकों में से 624 अंक हासिल करके स्कूल में से पहला स्थान हासिल किया है। इसी तरह किरण कुमारी ने 650 में से 621 अंक हासिल करके दूसरा और जसमीत कौर ने 650 में 612 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया है। मुस्कान शर्मा ने 601 अंक, जासमीन कौर ने 604, अनु राणा ने 601, मनप्रीत कौर ने 597 और तान्या ने 585 अंक हासिल करके 90 फीसद से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। प्रिसिपल संगीता रानी ने बढि़या नतीजों के लिए स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी। वहीं, प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक अश्वनी शर्मा ने कहा कि प्रबंधन को ऐसा लग रहा है कि उनके पहली पोजीशन हासिल करने वाले विद्यार्थियों के पेपरों की री-चेकिग करवाई जाए, क्योंकि विद्यार्थियों की परफार्मेंस के मुताबिक परिणाम नहीं आया है। खालसा स्कूल के जशनप्रीत सिंह ने 93.54 फीसद अंक किए हासिल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं के घोषित परिणाम में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपनगर का नतीजा शानदार रहा। स्कूल के विद्यार्थी जशनप्रीत सिंह ने 93.54 फीसद अंक प्राप्त करके स्कूल में पहला स्थान पाया है। सृष्टि भारद्वाज ने 92.31 फीसद अंक प्राप्त करके स्कूल में दूसरा और इंद्रप्रीत कौर ने 90.92 फीसद अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह क्रमवार 21 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इनमें तरनप्रीत कौर, जशनदीप कौर, कोमल प्रीत कौर, नवनीत कौर, प्रभलीन कौर, शगनप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, इंद्रप्रीत कौर, सुखविदर कौर, प्रभलीन कौर, रजनी, किरनजीत कौर, विपनप्रीत कौर, विमला, युवराज सिंह, सुखचैन सिंह, गुरसेवक सिंह, जशनप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, उपदेश सिंह के नाम शामिल हैं। इस मौके पर प्रिसिपल कुलविदर सिंह ने इन विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए भविष्य में और मेहनत करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर अमरजीत सिंह, नवतेज सिंह, मेहताब सिंह, हरप्रीत कौर मांगट, सुखप्रीत कौर, अमनदीप कौर, गुरप्रीत कौर, बलजिदर कौर, बंदना, अमरप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर मौजूद थीं। न्यू माडॅल स्कूल का परिणाम बेहतर न्यू मॉडल स्कूल रूपनगर का परिणाम सौ फीसद रहा है। स्कूल की छात्रा सिद्धिका शर्मा ने 630 अंक हासिल करके स्कूल के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कुल 39 विद्यार्थियों ने परिक्षा दी थी, जिसमें से 10 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। नैंसी ने 627 अंक के साथ दूसरा और स्नेहा शर्मा ने 623 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल में एक समारोह आयोजित करके मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया स्कूल प्रिसिपल नीलम भल्ला ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बेहतरीन परिणाम के पीछे समूह स्टाफ, अभिभावकों व विद्यार्थियों की मेहनत है। स्कूल के मैनेजर राज कुमार भल्ला ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और स्कूल में बेहतरीन परिणाम के लिए 10 मई को एक दिन के अवकाश का एलान किया।

नवरीत कौर ने लिए 96 फीसद अंक

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं के घोषित परिणाम में श्री गुरु गोबिद सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी चमकौर साहिब स्कूल का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के डायरेक्टर राणा ओमवीर सिंह ने बताया कि नवरीत कौर ने 650 में से 625 (96 फीसद) अंक हासिल करके स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। तरनप्रीत कौर ने 612 (94 फीसद) अंक हासिल करके दूसरा और जसबनप्रीत कौर ने 599 (92 फीसद) अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि 74 विद्यार्थियों में से 71 विद्यार्थी पहली पोजीशन और तीन विद्यार्थी दूसरी पोजीशन में पास हुए हैं। 10 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.