Move to Jagran APP

कोरोना के दो नए केस, 179 ने लगवाया टीका

जिले में शुकवार को कोरोना के दो नए केस मिले हैं। इसके अलावा चार मरीज ठीक भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Feb 2021 10:34 PM (IST)Updated: Fri, 26 Feb 2021 10:34 PM (IST)
कोरोना के दो नए केस, 179 ने लगवाया टीका
कोरोना के दो नए केस, 179 ने लगवाया टीका

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में शुकवार को कोरोना के दो नए केस मिले हैं। इसके अलावा चार मरीज ठीक भी हुए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 85 हो गई है। अब तक 3674 कोरोना के केस मिल चुके हैं, जिनमें से 3414 ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को रूपनगर व आनंदपुर साहिब में एक-एक केस मिला है। वहीं जिले में 179 फ्रंटलाइनरों का टीकाकरण किया गया। इनमें 99 नए व 80 फ्रंटलाइनर दूसरी डोज का टीका लगवाने वाले हैं। डीसी सोनाली गिरी व सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ने कहा कि जिला अस्पताल में 81 फ्रंटलाइनरों का टीकाकरण किया गया है, जिनमें 55 नए व 26 फ्रंटलाइनर दूसरी डोज का टीका लगवाने वाले थे। उपमंडल अस्पताल आनंदपुर साहिब में कुल 29 फ्रंटलाइनरों का टीकाकरण किया गया है जिनमें नौ नए व 20 फ्रंटलाइनर दूसरी डोज का टीका लगवाने वाले हैं। उपमंडल अस्पताल नंगल में भी 40 फ्रंटलाइनरों का टीकाकरण किया। इनमें 16 नए व 24 पुराने फ्रंटलाइनर थे। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर नूरपुरबेदी में 19 व चमकौर साहिब में भी 10 फ्रंटलाइनरों का टीकाकरण किया गया । डीसी सोनाली गिरी ने कहा कि अभियान के तहत अब तक कुल 2957 फ्रंटलाइनर टीकाकरण की पहली , जबकि 959 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। वहीं सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ने कहा कि टीका सुरक्षित है इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं।

loksabha election banner

प्रकाश पर्व पर लगाए कैंप में जुटाया 30 यूनिट रक्त

जागरण संवाददाता, रूपनगर: श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व के मद्देनजर गांव कोटला निहंग के गुरुद्वारा गुरु रविदास में रक्तदान कैंप लगाया, जिसमें सिविल अस्पताल रूपनगर की ब्लड बैंक की टीम ने 30 यूनिट रक्त एकत्र किया। कैंप का उद्घाटन नगर सुधार ट्रस्ट रूपनगर के चेयरमैन सुखविदर सिंह विस्की और ब्लाक समिति सदस्य नरिदर सिंह टांक ने किया। समाजसेवी जैलदार सतविदर सिंह चैड़ियां, समाजसेवी सुखविदर सिंह गिल, मंडी बोर्ड के सुपरिटेंडेंट जगतार सिंह, नेशनल अवार्डी गुरबचन सिंह सोढ़ी, डीईओ प्राइमरी रूपनगर जरनैल सिंह, पार्षद जसपिदर कौर पिका, परमिदर सिंह पिका, नरिदर सिंह सरपंच, दविदर सिंह, खालसा स्कूल रूपनगर के प्रिसिपल कुलविदर सिंह, जसप्रीत कौर, मनोज, चरनजीत सिंह चक्कल ने रक्तदानियों को सर्टिफिकेट सौंपे। इस मौके पर एडवोकेट बरिदर सिंह, ब्लड बैंक रूपनगर के डा.नवप्रीत सिंह, मनजीत कौर, जसप्रीत कौर, अमनदीप कौर, उपकारदीप सिंह साहिलप्रीत सिंह, रिकू सैनी कटली, पूर्व एसजीपीसी सदस्य बीबी दलजीत कौर, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य बीबी लाभ कौर, पूर्व सरपंच बीबी बलविदर कौर, कुलदीप कौर, लखबीर सिंह लक्खा, अमरजीत सिंह लाडी, बिक्रम सिंह लाली, रणजीत सिंह राणा, पंच बलविदर सिंह भिदा, आढ़ती निर्मल सिंह निम्मा, दलबारा सिंह व बिक्रम सिंह विक्की भी मौजूद थे। कैंप को सफल बनाने में कुलवंत सिंह गोल्डी, सरबण सिंह, एसडीओ परमजीत सिंह, मास्टर मेहर सिंह, मास्टर सुखविदर सिंह, गुरचरन सिंह चन्नी, बलवीर सिंह,मनमोहन सिंह मोहनी, मनिदर सिंह तोता, गुरप्रीत सिंह जग्गी, अमृतपाल सिंह, बलविदर बिदी, गुरमेल सिंह गेली, मंगा ढोली, गुरमुख सिंह लाडी, जसकरण सिंह, कुलवीर सिंह व मनजिदर सिंह ने भी सहयोग दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.