Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नोटबंदी से आम जनता नगदी के लिए खा रही धक्के

जागरण संवाददाता, नंगल : क्रांतिकारी संघर्ष मंच (शहीद भगत सिंह) नंगल ने अपने सहयोगी संगठनों के

By Edited By: Updated: Mon, 05 Dec 2016 06:53 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, नंगल :

क्रांतिकारी संघर्ष मंच (शहीद भगत सिंह) नंगल ने अपने सहयोगी संगठनों के साथ आमजनों को लामबंद करना शुरू किए दिया है। इसके तहत शहर के विभिन्न जगहों पर रैलियां आयोजित कर बताया कि इलाके के मसलों के समाधान के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। रैली में मंच के कनवीनर विजय कुमार तथा सहयोगी पार्टी के प्रधान सूबेदार प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं। यही वजह है कि अभी तक महंगाई, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। इन हालातों में आम आदमी परेशान है। स्वास्थ्य सुविधाएं तथा शिक्षा आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है। अब तो नोटबंदी ने परेशानी और बढ़ा दी है। बैंकों के आगे लग रही लंबी लाइनें बरकरार हैं। नंगल शहर के 80 फीसद एटीएम पिछले नोटबंदी के दिन से कैश की जरूरत को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। परिणामस्वरूप जनता में गुस्सा व बेचैनी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी लोगों का समर्थन प्राप्त करने का दावा तो कर रहे हैं, लेकिन जमीनी सच्चाई तो यह है कि आम जनता इस समय भारी परेशानी के दौर से गुजर रही है। उन्होंने बताया कि लगातार उक्त सभी बातों से लोगों को जागरूक करने के लिए रैलियां की जा रही हैं। 8 दिसंबर को नंगल में अपने सहयोगी संगठनों के साथ रोष रैली की जाएगी।