Move to Jagran APP

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुरतागद्दी दिवस को लेकर कीर्तन दरबार

संवाद सहयोगी, रूपनगर रूपनगर के गांव कोटला निहंग के गुरुद्वारा बाबा जोरावर ¨सह साहिब में श्री गुरु

By Edited By: Published: Mon, 23 Nov 2015 07:19 PM (IST)Updated: Mon, 23 Nov 2015 07:19 PM (IST)
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुरतागद्दी दिवस को लेकर कीर्तन दरबार

संवाद सहयोगी, रूपनगर

loksabha election banner

रूपनगर के गांव कोटला निहंग के गुरुद्वारा बाबा जोरावर ¨सह साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुरता गद्दी दिवस को लेकर आठवां महान कीर्तन दरबार श्रद्धापूर्वक करवाया गया।

इस आयोजन के दौरान भाई बलदेव ¨सह बुलंदपुरी लुधियाना वालों सहित भाई इंद्रजीत ¨सह तीर फिरोजपुर, कथावाचक भाई साहिब ¨सह जी शाहबाद मारकंडा, भाई कंवर हर¨मदर ¨सह तथा कथावाचक भाई सुख¨वदर ¨सह ने कीर्तन व कथा का गायन करते हुए संगत को निहाल किया गया। प्रबंधकीय कमेटी की ओर से मुख्य प्रबंधक भाई त्रिलोचन ¨सह व भाई इकबाल ¨सह के नेतृत्व में समूह कथावाचकों व रागी-ढाडी जत्थों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया गया।

आयोजन के दौरान विभिन्न वर्गो के लंबे केस व दस्तारबंदी मुकाबले भी करवाए गए जिसके विजेताओं को क्रमवार 3100, 2100 तथा 1100 रूपये ट्राफी सहित भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। इस आयोजन में एसजीपीसी मेंबर परमजीत ¨सह लखेवाल व वरिष्ठ अकाली नेता हरनेक ¨सह भूरा विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा गुरु घर की हाजिरी भरी। इस मौके प्रबंधक मन¨जदर ¨सह, बहाल ¨सह, अमृतपाल ¨सह, गुरदयाल ¨सह, बल¨वदर ¨सह, बलजीत ¨सह, महां ¨सह तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र की संगत हाजिर थी।

जसकरणदीप बने दस्तारबंदी के विजेता

एक से 15 साल वर्ग के दस्तारबंदी मुकाबलों में जसकरणदीप ¨सह घनौली जिला लुधियाना ने पहला, गगनदीप ¨सह गुरू नगर रूपनगर ने दूसरा तथा आकाशदीप ¨सह कोटला निहंग व हेमपाल ¨सह घनैली ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 15 साल से उपर के वर्ग में मनप्रीत ¨सह ¨सहपुर ने पहला, गोल्डी ¨सह घनौली ने दूसरा तथा ह¨रदर पाल ¨सह सैणी माजरा ढक्की ने तीसरा स्थान हासिल किया।

लंबे केश में हरकीरत ¨सह शहजादपुर प्रथम

एक से 10 साल लड़कों के वर्ग के लंबे केश मुकाबलों में हरकीरत ¨सह शहजादपुर, अंबाला ने पहला, गुरनूर ¨सह चक्क ढेरां ने दूसरा तथा जश्नजोत ¨सह चक्क ढेरां ने तीसरा स्थान, दस से 15 साल वर्ग में गुरजोत ¨सह पुलिस लाइन रूपनगर ने पहला, गुरकीरत ¨सह पपराला ने दूसरा व म¨नदर ¨सह कोटला निहंग ने तीसरा स्थान, लड़कियों के एक से दस साल वर्ग के मुकाबलों में जपजोत कौर कोटला निहंग ने पहला, पूजा कोटला निहंग ने दूसरा व प्रभजोत कौर कोटला निहंग ने तीसरा स्थान, 10 से 15 साल वर्ग के मुकाबले में सुखमीन कौर फूलपुर ग्रेवाल ने पहला, यशमीत कौर कोटला निहंग ने दूसरा व हरप्रीत कौर कोटला निहंग ने तीसरा स्थान, जबकि 15 साल से अधिक आयु वर्ग के मुकाबले में नवजोत कौर आदर्श नगर रूपनगर ने पहला, गुर¨वदर कौर खैराबाद ने दूसरा तथा जसप्रीत कौर कोटला निहंग ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही 15 साल अधिक आयु वर्ग के लड़कों के मुकाबले में चमकौर साहिब के मान ¨सह ने पहला स्थान जीता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.