चाचा ने नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म, फिर पाप छिपाने को देने लगा धमकी
परिजनों ने लड़की को डराने धमकाने का भी आरोप लगाया और कहा कि दलजीत ने लड़की को प्रताड़ित भी किया ताकि वह घर पर कुछ न बताए।
जेएनएन, पटियाला। गांव दंदराला ढींडसा में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को एक रिश्तेदारी में चाचा का नाता रखने वाले शख्स ने अपनी हवस का शिकार बनाया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना भादसों के गांव दंदराला ढींडसा में यह घटना सामने आई है। पीड़ित लड़की की मां ने बयान दर्ज करवाए हैं कि उसकी बुआ सास के लड़के दलजीत सिंह उर्फ हैपी (30 साल) पुत्र शमशेर सिंह ने उसकी नाबालिग लड़की को अपनी हवस का बनाया। परिजनों ने लड़की को डराने धमकाने का भी आरोप लगाया और कहा कि दलजीत ने लड़की को प्रताड़ित भी किया ताकि वह घर पर कुछ न बताए।
थाना भादसों के प्रमुख बीकर सिंह सोही के मुताबिक मामले की जांच चौकी इंचार्ज श्मशेर सिंह कर रहे हैं। उक्त मामले में संबंधित थाना भादसों में दलजीत सिंह हैपी पुत्र शमशेर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।