Move to Jagran APP

सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत

जिले में तीन विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2022 05:10 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2022 12:51 AM (IST)
सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत
सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में तीन विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

loksabha election banner

थाना सदर राजपुर की पुलिस को दी शिकायत में सुखविदर सिंह निवासी जय नगर थाना खेड़ी गंडिया ने बताया कि बीती 25 जून को सुबह करीब तीन बजे वह अपने दोस्त जसवीर सिंह पुत्र जीत सिंह के साथ बाइक से मनीष ढाबा गांव उक्सी सैणीयां के पास जा रहा था। इसी दौरान आरोपितों ने अपनी तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें जसवीर सिंह की मौत हो गई वह घायल हो गए।

थाना सदर समाना की पुलिस को सुखविदर सिंह निवासी गांव बुजरक ने बतया कि 25 जून को शाम करीब पांच बजे वह अपने पिता के साथ बाइक से मेन रोड गांव ढैंठल के पास जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें उनके पिता बिदर सिंह की मौत हो गई, जबकि वह खुद घायल हो गए। पुलिस ने कार ड्राइवर नराता राम निवासी बीड़ पलासी थाना नालागढ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश खिलाफ केस दर्ज किया है।

इसी तरह थाना पसियाणा की पुलिस को दिपांशु जिदल निवासी नजदीक ईएनटी अस्पताल महल मुबारक संगरूर ने शिकायत दी है। उसने बताया कि बीती 25 जून को सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपने परिवार के साथ कार से गांव गज्जूमाजरा के नजदीक जा रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर ने ट्रक लापरवाही से मोड़ दिया। इस कारण गाड़ी उक्त ट्रक के साथ टकरा गई। इस दुर्घटना में उनकी बहन की मौत हो गई, जबकि मां घायल हो गई।

-----

कार की टक्कर से एक की मौत, दूसरा घायल

संस, राजपुरा (पटियाला) : राजपुरा सरहिद नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। गांव जयनगर निवासी सुखविदर सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब तीन बजे वह अपने दोस्त जसबीर सिंह के साथ बाइक से गांव उक्सी सैणियां के नजदीक पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे उसके दोस्त जसबीर सिंह की मौत हो गई, जबकि सुखविदर सिंह घायल हो गया। उसको अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। -------------------

गहने और नकदी लेकर फरार

चोर घर में घुसकर लाखों के गहनों के अलावा हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए। मकान मालिक थोड़ी दूरी पर किसी रिश्तेदार के घर मिलने गए थे।

नलास रोड निवासी त्रिलोक सिंह ने बताया कि बीती बीस जून को सुबह करीब 11 बजे वह किसी रिश्तेदार के घर पर गया था। दोपहर करीब एक बजे वापिस आने पर गेट खोलकर घर के अंदर जाने पर पाया कि कमरे के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था। चैक करने पर लाखों के गहनों के अलावा हजारों की नगदी गायब पाई गई। पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.