Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को सुनसान इलाके में ले जाकर किया दुष्कर्म और फिर की हत्या

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2016 05:07 PM (IST)

    पुलिस को शंभू क्षेत्र में एक युवती का जला हुआ अर्धनग्न अवस्था में शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है।

    जेएनएन, पटियाला। थाना शंभू के अधीन पड़ते क्षेत्र में अर्धनग्न हालत में एक युवती का शव मिला था। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक उसे अपने साथ लाए थे। पहले युवकों ने उससे दुष्कर्म किया और फिर शव को बुरी तरह जलाया। पुलिस को शव से कुछ ही दूरी पर शराब की व बीयर की बोतल भी मिली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, डॉग ट्रेनर ने डॉग को लड़की के नजदीक से मिले उसके पांवों में पहनी पंजाबी जुत्ती को सूंघाया था। जुत्ती को सूंघने के बाद वो शव के आसपास करीब 400 मीटर के दायरे में घूमा था और जहां पर बीयर की बोतलें पड़ी थीं वहां पहुंच गया।

    पढ़ें : बेटी के कमरे से आ रही थी आवाजें, दरवाजा खुलवाया तो देखकर रह गए दंग

    युवती की उम्र लगभग 20 से 25 साल बताई जा रही है। लड़की के सिर पर चोट का निशान था। पुलिस आशंका जता रही है कि शव को यहां पर लाने से पहले उसकी हथियारों के जरिए हत्या की गई है। इसके बाद उस पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। उसके बाद उन्होंने वहां पर बीयर व शराब पी। शव के पास बाइक के टायरों से निशान भी दिखाई दिए हैं।

    पढ़ें : फेसबुक फ्रेंड पहुंच गया लड़की के घर और फिर बना दिया हवस का शिकार

    लड़की ने सूट व सलवार पहनी हुई थी। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर मनजिंदर सिंह ने बताया कि लड़की के कपड़े का पीस काटकर पुलिस को दे दिया है, ताकि उसके परिवार द्वारा सूट के कपड़े के जरिए उसकी पहचान की जा सके। लड़की पर किस तरह का केमिकल या ज्वलनशील पदार्थ डाला गया था उसकी जांच के लिए नमूने फोरेंसिक लैबोरेटरी में भेज दिए हैं। उसकी रिपोर्ट के बाद असलियत का पता लगेगा।

    पढ़ें : नाबालिगा का अपहरण कर ले गए होटल और फिर किया गैैंगरेप

    comedy show banner
    comedy show banner