Move to Jagran APP

पिछड़े वर्ग ने पटियाला बस स्टैंड में किया चक्का जाम

नौकरी और पदोन्नति में आरक्षण को लेकर डॉ. आंबेडकर कर्मचारी महासंघ पंजाब के राज्य प्रधान और पंजाब में पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों ने बस स्टैंड में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध में चक्का जाम किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 12:27 AM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 06:11 AM (IST)
पिछड़े वर्ग ने पटियाला बस स्टैंड में किया चक्का जाम
पिछड़े वर्ग ने पटियाला बस स्टैंड में किया चक्का जाम

जेएनएन, पटियाला : नौकरी और पदोन्नति में आरक्षण को लेकर डॉ. आंबेडकर कर्मचारी महासंघ, पंजाब के राज्य प्रधान और पंजाब में पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों ने बस स्टैंड में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध में चक्का जाम किया। डॉ. जतिदर सिंह मट्टू ने कहा कि पिछड़े वर्ग के अधिकारों और भारतीय संविधान को कुचला जा रहा है। सरकारी नौकरियों में प्रतिनिधित्व को भारत के संविधान में मौलिक अधिकार के तौर पर लिखित किया गया था। इस मौके पर एफसी जस्सल ने कहा कि एक तरफ सीएए, एनआरसी और एनपीआर लागू करके संविधान का गला घोंआ जा रहा है, दूसरी तरफ अनुसूचित जाति को नौकरियों में भागीदारी को ही खत्म कर संविधान का कत्ल किया जा रहा है। नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ संसद में बिल लाया जाए। राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कमिश्नर पटियाला को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर हरमेश कुमार, एमएस काजल, हरपाल सिंह, करम सिंह, स्वर्ण सिंह बंगा, डॉ. हरपाल सिंह, खरड़ से अमर चंद, वेद प्रकाश बहादुर सिंह, जगमोहन चौहान, सुनील कुमार, राजिदर मट्टू, हरविदर रिक, बुद्ध सिंह, सरदारा सिंह, लखविदर बडला, संदीप कुमार मौजूद रहे।

loksabha election banner

इसी तरह नाभा में श्री गुरु रविदास सेवा सोसायटी नाभा, जबर जुर्म विरोधी फ्रंट पंजाब, भारतीय मूल निवासी चितन संघ नाभा, एससी, बीसी अध्यापक यूनियन नाभा ने धरना लगा कर नायब तहसीलदार नाभा कुलभूषण को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नरिदर सिंह दलद्दी, जसवीर सिंह, राज सिंह टोडरवाल, जगतार सिंह टोडरवाल, रामधन सिंह, गुरबचन सिंह, रविन्द्र सिंह मुकंद सिंह गुरचरन सिंह चोधरीमाजरा भिदर कौर सरपंच टोडरवाल, बेअंत सिंह रामगढ़, लछमन सिंह, भान सिंह, गुरचरन सिंह रामगढ़, गुरलाल सिंह, वेद प्रकाश, अमरिदर सिंह, इकबाल सिंह मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.