Move to Jagran APP

प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू, तीन दिन बाद पटियाला का एक्यूआइ 300 से पार

पटियाला पिछले दिनों गैस चैंबर बने पंजाब को प्रदूषण से बड़ी राहत के बाद रविवार को हालात फिर से बदल चुके है। राज्य में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ना शुरू हो गया है। राज्य के जहां सभी शहरों का एक्युआई सौ के आंकड़े का पार कर चुका है वहीं मंडी गोबिदगढ़ और पटियाला एक्यूआइ 300 से पार पहुंच गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Nov 2019 06:27 PM (IST)Updated: Sun, 10 Nov 2019 06:27 PM (IST)
प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू, तीन दिन बाद पटियाला का एक्यूआइ 300 से पार
प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू, तीन दिन बाद पटियाला का एक्यूआइ 300 से पार

जागरण संवाददाता, पटियाला

loksabha election banner

पिछले दिनों गैस चैंबर बने पंजाब को प्रदूषण से बड़ी राहत के बाद रविवार को हालात फिर से बदल चुके है। राज्य में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) बढ़ना शुरू हो गया है। राज्य के जहां सभी शहरों का औसत एक्यूआइ सौ के आंकड़े को पार कर चुका है, वहीं मंडी गोबिदगढ़ और पटियाला एक्यूआइ 300 से पार पहुंच गया। वहीं एक्यूआइ 110 के साथ लुधियाना की हवा की गुणवत्ता सबसे बेहतर रही। वीरवार को पटियाला का एक्यूआइ औसतन 65 और अधिकतम 160 रिकॉर्ड किया गया था, जबकि रविवार तक यह आंकड़ा लगभग पांच गुना बढ़ गया। वहीं मंडी गोबिदगढ़ का एक्यूआइ भी लगभग तीन गुना हो गया है।

बता दें कि दो नवंबर को पंजाब वासी वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा परेशान थे और राज्य के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआइ 400 के पार चला गया था, वहीं पटियाला का एक्यूआइ अधिकतम 900 को पार कर गया था। प्रदूषण को देखते हुए राज्य में हेल्थ इमरजेंसी तक लागू करने की नौबत आ गई थी। जिसके बाद चीफ सेक्रेटरी के सख्त आदेशों और बुधवार को बारिश के बाद प्रदूषण के कहर से कुछ हद तक राज्य वासियों ने राहत की सांस ली थी।

------------------

रविवार का एक्यूआइ

औसत(10 पीएम) अधिकतम

अमृतसर 120 185

बठिडा 117 310

जालंधर 113 158

खन्ना 187 264

लुधियाना 110 157

मंडी गोबिदगढ़ 310 486

पटियाला 305 483

रोपड़ 157 409

------------

पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी : मेंबर सेक्रेटरी

पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मेंबर सेक्रेटरी करूणेष गर्ग ने बताया है कि पराली जलाने वालों के खिलाफ विभाग द्वारा खास नजर रखी जा रही है। कोई भी मामला सामने आने के बाद तुरंत संबंधित जिला प्रशासन को जानकारी भेज दी जाती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। अगर प्रदूषण का स्तर 400 तक पहुंचता है, तो वह चिताजनक है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.