जागरण संवाददाता, पटियाला : चेकिग टीम को पोस्टर उतारने से रोकने के मामले में थाना पसियाणा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मुकेश कुमार निवासी तेज बाग कालोनी सनौर रोड पटियाला ने बताया कि उनकी ड्यूटी इलेक्शन संबंधी चेकिग टीम में है। 25 जनवरी को सुबह करीब नौ बजे वह अन्य कर्मचारियों के साथ गांव निजामणी वाला में गए थे, जहां शिरोमणि अकाली दल, इंडियन नेशनल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पोस्टर चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार नहीं लगे थे। मौके पर जाकर हाजिर लोगों को पोस्टर उतारने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने पोस्टर उतारने से टीम को रोक दिया और सरकारी ड्यूटी में विघन डाला, जिसके चलते रिटर्निंग अफसर समाना कम एसडीएम समाना से मिली शिकायत के आधार पर थाना पसियाणा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।