Move to Jagran APP

ट्रेड यूनियन कौंसिल ने प्राइवेट ठेकेदार के खिलाफ जताया रोष

ट्रेड यूनियन कौंसिल पटियाला ने कांट्रैक्ट और आउटसोर्स मुलाजिमों के लिए तय किए गए लेबर लॉ को सही तरीके से सरकार द्वारा लागू करवाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Apr 2019 12:46 AM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2019 12:46 AM (IST)
ट्रेड यूनियन कौंसिल ने प्राइवेट ठेकेदार के खिलाफ जताया रोष
ट्रेड यूनियन कौंसिल ने प्राइवेट ठेकेदार के खिलाफ जताया रोष

फोटो 39

loksabha election banner

जेएनएन, पटियाला

ट्रेड यूनियन कौंसिल पटियाला ने कांट्रैक्ट और आउटसोर्स मुलाजिमों के लिए तय किए गए लेबर लॉ को सही तरीके से सरकार द्वारा लागू करवाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। इस बारे ट्रेड यूनियन कौंसिल ने एक प्राइवेट ठेकेदार की तरफ से स़फाई कर्मचारी के लगातार पिछले पांच सालों से किए जा रहे शोषण के खिलाफ उसकी निजी रिहायश जुझार नगर में स्थित द़फ्तर के आगे म•ादूरों-मुलाजिमों और सफाई कर्मचारियों की तरफ से जम कर इसका पिट स्यापा किया और इसकी तरफ से कर्मचारियों का लगातार विशेष तौर पर महिला कर्मचारियों का शोषण करने, अफसरों, राजनैतिक लोगों के घरों में काम करने के लिए मजबूर करने का स़ख्त नोटिस लिया गया और इस तरह के गैर वाजिब कामों के विरुद्ध झंडा मार्च करने का ऐलान भी किया गया। प्रधान रविदरजीत कौर ने कहा कि एक मैमोरंडम मुख्यमंत्री कै अमरिदर सिंह को भी 26 अक्तूबर को दिया गया था परंतु कर्मचारियों की लूट को रोकने के लिए किसी भी पक्ष की तरफ से कोई नोटिस नहीं लिया गया।

जनरल सेक्रेटरी हरशरणजीत कौर ने कहा कि मामला डिप्टी कमिशनर, सहायक काम कमिशनर और जिला शिकायत निवारण अ़फसर के ध्यान में लाने के बावजूद इस ठेकेदार की गुंडा नाच लगातार जारी है, यह ठेकेदार सुबोध शर्मा औरत कर्मचारियों जो मिन्नी सचिवालय के ए और सी ब्लाकों बतौर सफाई सेवक काम करते हैं को डरा-धमका खाली पेपरों और हस्ताक्षर करवाता है और इनसे घरों में काम करवाने के लिए मजबूर करता है। ट्रेड यूनियन कौंसिल के प्रधान उतम सिंह बागड़ी ने कहा कि ठेकेदार कम से कम मेहनताना, नहीं लागू कर रहे। ईपीएफ, ईएसआई, वर्दियां, बोनस और काम करने वाले समान भी नहीं देते डरा धमका हस्ताक्षर करवाए गए हैं। ए ब्लाक सी ब्लाक के सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन तीन महीनों से वेतन भी नहीं मिला। दर्शन सिंह लुबाणा ने रैली को संबोधित करते कहा कि सरकारी और अर्ध सरकारी अदारों में सफाई कर्मचारियों का जबरदस्त आर्थिक शोषण ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर भट्टा मजदूरों के प्रधान सतपाल मंडल, जंगलात के प्रधान जगमोहन नोलखा, रजिदरा अस्पताल के प्रधान राज कृष्ण, फूड सप्लाई के प्रधान बलजिदर सिंह, एफसीआई पल्लेदार मारबल वर्कर, चिपस रगड़ाई वर्कर, होटल वर्कर, जगजीत कुमार, सुरजपाल यादव, मलकीत सिंह, केसर सैनी, बलबीर सिंह, राम लाल रामा, प्रीतम चंद, कुलविदर सिंह आदि मेंबर मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.