Move to Jagran APP

बंद का मिलाजुला समर्थन, दोपहर के बाद खुले बाजार

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के बंद का पटियाला में मिलाजुला असर रहा। सुबह दुकानें बंद रही तो दोपहर एक बजे के बाद शहर के बाजार खुले नजर आए। कांग्रेस नेताओं ने शहर के किला मुबारक पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 08:04 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 08:04 PM (IST)
बंद का मिलाजुला समर्थन, दोपहर के बाद खुले बाजार
बंद का मिलाजुला समर्थन, दोपहर के बाद खुले बाजार

जागरण संवाददाता, पटियाला

loksabha election banner

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के बंद का पटियाला में मिलाजुला असर रहा। सुबह दुकानें बंद रही तो दोपहर एक बजे के बाद शहर के बाजार खुले नजर आए। कांग्रेस नेताओं ने शहर के किला मुबारक पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई कंट्रोल करने में नाकाम नजर आ रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये के रेट गिर रहे हैं। वहीं पेट्रोलियम पदार्थ लोगों का बजट बिगाड़ रहे हैं। महंगाई के कारण देश के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। रसोई गैस का सिलंडर 850 रुपये का हो चुका है। महज चंद घंटे नजर आया असर

तेल के बढ़ते दामों पर रोष जताने वाले कांग्रेसियों के बंद का असर महज कुछ घंटे नजर आया। दोपहर एक बजे के बाद एक के बाद एक बाजार खुलते रहे। चूड़ियां वाला बाजार, सदर बाजार, अदालत बाजार, लाहौरी गेट बाजार, आर्य समाज, धर्मपुरा बाजार, शेरावाला गेट एरिया में दूसरे दिनों की तरह काम काज शुरू हो गया। इतना ही नहीं कुछ कांग्रेसी भी खुले बाजारों को देख अपने कामकाज करते नजर आए। (फोटो 30)

सीपीआइ, सीपीएम ने निकाला रोष मार्च

तेल की बढ़ी कीमतों पर लेफ्ट पार्टियों की तरफ से भी पटियाला में रोष मार्च निकाला गया। सीपीआइ, सीपीएम के सदस्यों ने बस स्टैंड के नजदीक रोष मार्च निकाला। पंजाब एंकट के महासचिव कामरेड निर्मल ¨सह धालीवाल ने कहा कि मोदी सरकार लोगों के साथ जुड़े मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी, सेहत, शिक्षा, अमन कानून, किसानों की दुर्दशा, छोटे कारोबारियों को संभाल नहीं पा रहे। मोदी सरकार कार्पोरेट घरानों को संरक्षण दे रही है। इस मौके पर उत्तम ¨सह बांगड़ी, गुर¨वदर ¨सह गोल्डी, सुखदेव राम सुखी, कामरेड संतोख ¨सह, कामरेड हरजीत ¨सह मौजूद रहे। (फोटो 52 पातड़ां)

तेल की कीमतों का संबंध ट्रांसपोर्ट से : विधायक निर्मल

पातड़ां के विधायक ने मोदी सरकार का पुतला फूंका। विधायक निर्मल ¨सह ने कहा कि एनडीए सरकार की गलत नीतियों से तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तेल की कीमतों का सीधा संबंध ट्रांसपोर्ट से भी है इसी वजह से हर तरफ महंगाई बढ़ रही है। (बाक्स फोटो 29)

राजपुरा के मुख्य बाजार बंद, शहर व पुराना राजपुरा खुला रहा

राजपुरा में कांग्रेस विधायक हरदयाल कंबोज ने मोदी सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया। कांग्रेस के बंद की घोषणा के चलते राजपुरा टाऊन के कुछ मुख्य बाजार बंद रहे। परंतु पटियाला रोड, पुराना राजपुरा, सिटी राजपुरा, गुरुद्वारा रोड, महावीर मंदिर रोड, सत्य नारायण मंदिर रोड, थोक व रिटेल सब्जी मंडी की दुकानें खुली रही। कांग्रेसियों ने दोपहर 12 बजे टाऊन के शहीद प्रभाकर चौक पर मोदी सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया। विधायक हरदियाल सिंह कबोज ने बताया कि मोदी सरकार महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। पेट्रोल डीजल के नाम पर मोदी सरकार की लूट जारी है। पेट्रोल लगभग 90 रुपये व डीजल लगभग 75 रुपये के करीब पहुंच गया है। गैस सिलेंडर जो कांग्रेस के समय में 400 रुपये में मिलता था। अब 800 रुपये में मिलने लग गया है। कंबोज ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस ने तेल पर जो टैक्स कम करने का आदेश दिया है। ये रहे मौजूद

भारत बंद के तहत पटियाला बंद को लेकर पूर्व विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर, मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान प्रेम किशन पुरी, एंटी नारकोटिक्स सेल के चेयरमैन रणजीत ¨सह निक्कड़ा, कौंसलर विजय कुक्का, अतुल जोशी, सोनू संगर, कौंसलर माया देवी की ओर से नत्थू राम, हैप्पी वर्मा, कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान तरसेम चंद बांसल, शहरी प्रधान सतीश कुमार गर्ग, नगर कौंसिल पातड़ां के पूर्व प्रधान रणजीत अरोड़ा बिल्ला, साहब ¨सह लालवा, बगीचा ¨सह दुताल, ग्यान ¨सह धालीवाल, गुरदास ¨सगला, सरदूल ¨सह संधू, प्रधान न¨रदर ¨सगला, नगर कौंसिल के प्रधान न¨रदर शास्त्री पजांब कांग्रेस कमेटी के सचिव मुरलीधर अरोड़ा, बलदेव ¨सह गदोमाजरा, पवन ¨पका, अनिल टनी, सुशील अरोड़ा, पूरन मुजंाल सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.