जागरण संवाददाता, पटियाला: बच्चों से मारपीट करने और अध्यापकों से गाली गलौज करने के मामले में थाना पसियाणा पुलिस ने नरेश कुमार निवासी गांव शेरमाजरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में प्रिंसिपल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरमाजरा बलजीत कौर ने बताया कि बीते वीरवार को नरेश सुबह करीब ग्यारह बजे स्कूल का छोटा गेट फांदकर अंदर आ गया।

यह भी पढ़ें:  Ludhiana: नशे के लिए एक लाख रुपये किराये पर दे दी लाइसेंसी पिस्तौल, युवकों ने कर डाली लूटपाट की 13 वारदात 

जिसने अंदर आकर बच्चों के साथ मारपीट की और अध्यापकों के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकियां दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:  Punjab Politics: भगवंत मान के मंत्री अमन अरोड़ा ने पंजाब में बढ़ते नशे के मुद्दे पर राज्यपाल पर साधा निशाना

Edited By: Himani Sharma