Move to Jagran APP

पराली से बिजली बनाने वाला 100 मेगावाट का प्लांट लगाया जाएगा : कांगड़

रोपड़ थर्मल प्लांट की जमीन और 800800 मेगावाट उत्पादन करने वाले 5 यूनिट 2024 तक स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही बठिंडा थर्मल प्लांट को बंद होने के एक साल बाद सरकार ने ऐलान किया कि बठिंडा थर्मल प्लांट की जमीन पर 100 मेगावाट बिजली उत्पादन करने के लिए जल्दी ही पराली के साथ चलने वाला प्लांट लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 04:33 PM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 04:33 PM (IST)
पराली से बिजली बनाने वाला 100 मेगावाट का प्लांट लगाया जाएगा : कांगड़
पराली से बिजली बनाने वाला 100 मेगावाट का प्लांट लगाया जाएगा : कांगड़

जेएनएन, पटियाला

loksabha election banner

रोपड़ थर्मल प्लांट की जमीन और 800800 मेगावाट उत्पादन करने वाले 5 यूनिट 2024 तक स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही बठिंडा थर्मल प्लांट को बंद होने के एक साल बाद सरकार ने ऐलान किया कि बठिंडा थर्मल प्लांट की जमीन पर 100 मेगावाट बिजली उत्पादन करने के लिए जल्दी ही पराली के साथ चलने वाला प्लांट लगाया जाएगा। ये जानकारी बिजली मुलाजिमों की प्रमुख जत्थेबंदियों के साथ हुई बैठक के दौरान बिजली और ऊर्जा मंत्री गुरप्रीत ¨सह कांगड़ ने दी। बिजली मुलाजिम एकता मंच के वक्ता मनजीत ¨सह चाहल ने बताया कि बिजली मंत्री ने बताया कि बठिंडा थर्मल प्लांट की जमीन को हर हालत में बिजली उत्पादन के लिए प्रयोग में लाया जाएगा और मुलाजिम बठिंडा में ही काम करेंगे। कांगड़ ने बताया कि जत्थेबंदी की मांग पर बिजली खरीद संबंधित किए समझौतों को फिर से विचार करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी। इसमें बिजली मुलाजिम एकता मंच के प्रतिनिधि शामिल किए जाएंगे। 23 वर्षीय प्रमोशनल स्केल और पे बैंड देने संबंधित बिजली मंत्री और वित्त मंत्री के साथ 3 दिनों में बातचीत करके मामले हल कराएंगे। सीआरए 283 के तहत भर्ती हुए 998 ठेके पर काम करते लाइनमैन /एसएसए को बैठक में विचार कर रेगुलर कर दिया जाएगा। मैनेजमेंट ने बताया कि लाइनमैन से जेई, एसएसए से एसएसओ, निचली श्रेणी क्लर्क से उच्च श्रेणी क्लर्क,सीनियर सहायक, सुपरिटेंडेंट, अधीन सचिव और उप सचिवों की खाली पदो 403 कर्मचारी पदोन्नत र दिए जाएंगे। जत्थेबंदियों ने बिजली मंत्री से मांग की है कि मुलाजिमों के महंगाई भत्तों की 1 जनवरी 2017 से बकाया पड़ी 4 किश्तों के बारे के मुख्यमंत्री के साथ बात की जाए। बैठक में ¨प्रसिपल सचिव पावर एवैणू प्रसाद, इंजीनियर बलदेव ¨सह सरां चेयरमैन पंजाब स्टेट पावर निगम, आरपी पाडव डायरेक्टर प्रशासनिक, जत्थेबंदियों की तरफ से राज्य नेता हरभजन ¨सह पिलखनी, गुरवेल ¨सह बल्लपुरियां, मनजीत ¨सह चाहल, न¨रदर सैनी, पूर्ण ¨सह खाई, आरके तिवाड़ी, सु¨रदर पाल लहौरिया, महेंदर ¨सह, अवतार ¨सह शेरगिल्ल, कमल कुमार पटियाला, दर्शन ¨सह व अन्य मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.