Move to Jagran APP

पांच एकड़ से कम मलकियत वाले किसानों के कर्ज अगले हफ्ते होंगे माफ : परनीत

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने जो वादा विधानसभा मतदान में किया था, उसे वह पूरा कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Jan 2019 05:16 PM (IST)Updated: Sat, 19 Jan 2019 05:16 PM (IST)
पांच एकड़ से कम मलकियत वाले किसानों के कर्ज अगले हफ्ते होंगे माफ : परनीत
पांच एकड़ से कम मलकियत वाले किसानों के कर्ज अगले हफ्ते होंगे माफ : परनीत

जेएनएन, सनौर पटियाला

loksabha election banner

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने जो वादा विधानसभा मतदान में किया था, उसे वह पूरा कर रहे हैं। अगले हफ्ते कांग्रेस सरकार पांच एकड़ तक मालिक किसानों के कर्ज माफ करने जा रही है। ये विचार पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने सनौर कांग्रेस हलका प्रमुख ह¨रदरपाल ¨सह हैरीमान की तरफ से नई चुनी पंचायतों के स्थानीय अनाज मंडी सनौर में सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए रखे। उन्होंने कहा कि चाहे कर्ज माफी स्कीम के साथ किसान का कोई ज्यादा भला नहीं होगा यह सिर्फ उनके लिए नाममात्र मदद ही है। केंद्र में कांग्रेस सरकार आने पर स्वामीनाथन की रिपोर्ट की नीतियों को राज्य सरकार की ओर से लागू किया जाएगा।

सनौर कांग्रेस हलका प्रमुख ह¨रदरपाल ¨सह हैरीमान ने कहा कि ब्लॉक सनौर के 75 गांवों में सर्वसम्मति के साथ पंचायतें चुनी गई हैं, जो 40 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदान में बड़ी संख्या में नौजवान जिन की उम्र 40 से कम है सरपंच बने हैं और 50 प्रतिशत महिलाएं सरपंच बनीं हैं इन सभी पंचायतों को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह विशेष ग्रांटें देंगे। उन्होंने बताया कि हलका सनौर के दो ग्रिड रोशनपुर और भसमड़ा मंजूर हो चुके हैं, जिनका काम फरवरी में शुरू हो जाएगा और सेखुपूरा पुल, 12 करोड़ की लागत के साथ बनेगा। साथ ही बहादुरगढ़ सीवरेज का काम भी जल्दी शुरू हो जाएगा। हैरी मान ने कहा कि सनौर की डिस्पेंसरी को 65 लाख की लागत के साथ अपग्रेड करके सिविल अस्पताल का दर्जा दिया जाएगा। सेहत मंत्री ब्रह्मा मो¨हदा फरवरी महीने में इसका उद्घाटन करेंगे। इस दिन ही वह दुधनसाधां, भुनरहेड़ी और घड़ाम का भी दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 तारीख को सनौर में 5 एकड़ तक जमीन के मालिकों को कर्ज माफी देने के लिए समागम करवाया जा रहा है। इस मौके पर हैरीमान ने परनीत कौर से हलका सनौर के सीवरेज प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए 40 करोड़ की मांग की। उन्होंने कहा कि 15 करोड़ ब्लॉक भुनरहेड़ी और 25 करोड़ के साथ ब्लॉक सनौर के सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना बेहद जरूरी है।

इस मौके पर डीडीपीओ सु¨रदर ¨सह ढिल्लों, बीडीपीओ विनीत कुमार, डीएसपी गुरदेव ¨सह धालीवाल, जोगिन्द्र ¨सह काकड़ा ओएसडी, हर¨जदर ¨सह पीए, प्रभ¨जदर ¨सह बच्ची पीए, अमन रणजीत ¨सह नैना, श्रवण ¨सह बहादुर ¨सह भांखर, म¨नदर ¨सह फरांसवाला, सरपंच तीर्थ ¨सह बोसर, जगीर ¨सह सरपंच गंगरौला, सरपंच कर्मजीत कौर समराओ घलौड़ी, उधम ¨सह, हरप्रीत ¨सह सफेडा, सरपंच हरभजन ¨सह, करनेल ¨सह ठेकेदार, रणजीत ¨सह जाफरपुर, हरजीत ¨सह रणजीत ¨सह नंबरदार, अमर सरपंच, हर¨वदर ¨सह लाली, दीदार ¨सह दौणकलां, बिट्टू संगर, चरण दास, सतविदर बिट्टू, गुरमेल ¨सह जफरपुर, नवजोत ¨सह जोती, हरभजन ¨सह सरपंच, हरमेश गोयल, चरणजीत ¨सह चन्नी, चरणजीत ¨सह जज्ज, सुशील कुमार, हरदीप ¨सह जोशन, गुरमीत ¨सह मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.