Move to Jagran APP

पटियाला के प्रभसिमरन का एशिया क्रिकेट कप के लिए भारतीय टीम में चयन

पटियाला के पंजाब अंडर-19 के कप्तान रहे प्रभसिमरन अब एशिया कप अंडर-19 में भारत के लिए बतौर विकेट कीपर खेलते नजर आएंगे।

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Sep 2018 07:50 PM (IST)Updated: Thu, 06 Sep 2018 07:50 PM (IST)
पटियाला के प्रभसिमरन का एशिया क्रिकेट कप के लिए भारतीय टीम में चयन

गौरव सूद, पटियाला

loksabha election banner

पटियाला के पंजाब अंडर-19 के कप्तान रहे प्रभसिमरन अब एशिया कप अंडर-19 में भारत के लिए बतौर विकेट कीपर खेलते नजर आएंगे। उनके घरेलू मैच मैचों में शानदार प्रदर्शन के चलते उनका भारतीय टीम में चयन हुआ है। प्रभसिमरन क्रिकेट पिछले 10 साल से खेल रहे हैं। प्रभसिमरन पंजाब की टीम के ओप¨नग बैट्समैन हैं और उन्होंने अंडर-19 पंजाब टीम में सात मैचों में कप्तानी पारी खेलते हुए 550 रन बनाए। इससे पहले प्रभसिमरन जोनल क्रिकेट एकेडमी अंडर-19 और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बैक-टू-बैक 4 बार खेल चुके हैं। उनके नेशनल क्रिकेट एकेडमी में शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन किया गया है। एशिया कम से पहले प्रभसिमरन लखनऊ में सितंबर में चतुष्कोणीय टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं। प्रभसिमरन अंडर-14 से पटियाला क्रिकेट हब एकेडमी में कोच कमलप्रीत ¨सह संधू के नेतृत्व में ट्रे¨नग ले रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रभसिमरन के चचेरे भाई अनमोलप्रीत भी क्रिकेट हब पटियाला का नाम अंडर-19 इंडिया के लिए खेलकर रोशन कर चुके हैं। सिमरनप्रीत ने फिलहाल 12वीं के एग्जॉम दिए हैं और खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन कर 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रभसिमरन के पिता सुरजीत ¨सह मंडी बोर्ड में सरकारी नौकरी करते हैं और मां जसवीर कौर हाउस वाइफ हैं।

ताया सत¨वदरपाल भी हैंडबॉल में नेशनल टीम की कप्तानी कर चुके

प्रभसिमरन ने बताया कि घर में शुरू से ही सपोर्टस का माहौल था। उनके ताया सत¨वदरपाल भी देश के लिए हैंडबाल खेल चुके हैं। प्रभसिमरन ने बताया कि उनके ताया नेशनल टीम के कप्तान थे और इसी वहज से शुरू से घर में स्पोर्टस का माहौल था। ताया के मैडल और ट्रॉफी देखकर उनके मन में भी आता था कि वो भी स्पोर्टस में कोई एचिवमेंट हासिल कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें। इसके अलावा प्रभसिमरन के चचेरे भाई अनमोलप्रीत ¨सह भी भारतीय टीम के लिए अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप खेल चुके हैं और सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 रन की पारी खेल चुके हैं।

ध्रुव पांडव क्रिकेट टूरनामेंट में दो शतक लगा चुके प्रभसिमरन

हाल ही में चल रही ऑल इंडिया ध्रुव पांडल क्रिकेट ट्रॉफी अंड-19 में भी प्रभसिमरन अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ और मुंबई से हुए मैचों दौरान प्रभसिमरन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मैचों में शतक लगाए। जबकि उत्तर प्रदेश के साथ तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण दोनो टीमों को एक-एक दे दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.