Move to Jagran APP

हिदू संगठनों के बंद को मिला समर्थन, पटियाला रहा पूर्ण बंद

ऐतिहासिक श्री काली देवी मंदिर में सोमवार को हुई बेअदबी की घटना व पुलिस सहित जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई में ढिलाई बरतने से भड़के हिदू संगठनों ने मंगलवार को जिले में बंद का आह्वान किया था।

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 07:23 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 07:23 PM (IST)
हिदू संगठनों के बंद को मिला समर्थन, पटियाला रहा पूर्ण बंद
हिदू संगठनों के बंद को मिला समर्थन, पटियाला रहा पूर्ण बंद

जागरण संवाददाता, पटियाला : ऐतिहासिक श्री काली देवी मंदिर में सोमवार को हुई बेअदबी की घटना व पुलिस सहित जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई में ढिलाई बरतने से भड़के हिदू संगठनों ने मंगलवार को जिले में बंद का आह्वान किया था। बंद को व्यापारियों ने भी समर्थन दिया। बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। सुबह 10 से लेकर एक बजे तक हिदू संगठनों ने शहर में रोष मार्च निकाला। इस दौरान हिंदू संगठनों ने जो दुकानें खुली थी उन्हें भी बंद करवा दिया।

loksabha election banner

नेताओं में शिवसेना हिदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान पवन गुप्ता, शिवसेना बालठाकरे के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सिगला, सुशील नैयर, वरुण जिदल व अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति के राजेश केहर ने बताया कि सोमवार शाम को मंदिर में आए डीसी संदीप हंस व एसएसपी संदीप गर्ग ने सुबह नौ बजे तक मामले के बारे में जानकारी देने की बात कही थी, लेकिन वे दोपहर तक नहीं आए। ऐसे में दोपहर के समय हिदू संगठनों ने एक बार फिर मंदिर के बाहर धरना लगा दिया। करीब डेढ़ बजे डीसी मंदिर में आए और हिदू संगठनों व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से मीटिग की। मीटिग में हुई चर्चा के बाद हिदू संगठनों ने 26 जनवरी को प्रदर्शन रोक दिया है।

शिवसेना हिदुस्तान की ओर से रविद्र सिगला, केके गाबा, राजेंद्रपाल रिटायर्ड डीएसपी आनंद, अमरजीत बंटी, एडवोकेट पंकज गौड़, प्रदीप यादव, विशाल जिदल, हरप्रीत शर्मा एवं श्री राम हनुमान सेवा दल से जगदीश रायका, शिवभारद्वाज बद्री प्रसाद एवं अन्य इस मार्च में शामिल हुए। पंजाब व्यापार बचाओ संगठन के पटियाला जिला प्रधान राकेश गुप्ता ने बंद को समर्थन देने के लिए व्यापारी वर्ग का धन्यवाद किया। सिंहासन के आसपास लगेगी रेलिग : डीसी

मीटिग के बाद डीसी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज करके उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मंदिर की सिक्योरिटी की कमी सहित सुरक्षा इंचार्ज के लोगों के प्रति रवैये के लिए निगम के ज्वाइंट कमिश्नर नमन मड़कन की देखरेख में एक कमेटी गठित की है जो 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगी। डीसी ने कहा कि मंदिर में जहां माता की मूर्ति स्थापित है, उस सिंहासन के आसपास रेलिग लगाई जाएगी ताकि आइंदा ऐसी घटना न हो। इस बाबत उन्होंने शहर के हिदू संगठन व राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ मीटिग करके कहा कि 26 जनवरी के कारण हिदू संगठन इस मामले पर कुछ न करें। 27 जनवरी को इस केस को हल करके पूरी जानकारी दी जाएगी। पहले ही शंका जाहिर की थी : महंत रविकांत

टीम मंदिर एक्ट के प्रदेश संयोजक मनोज नन्हा ने श्री काली माता मंदिर में बेअदबी मामले में मौके पर सूझबूझ से काम करने वाले पुजारी सूरवीर का हिदू समाज की तरफ से धन्यवाद किया। नन्हा ने इस घटना को प्रशासन की लापरवाही बताया, क्योंकि हिदू वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन महंत रविकांत मुनि ने पहले ही इसकी आशंका के मद्देनजर माता के गर्भगृह में पुजारी के अलावा बाकी किसी के भी प्रवेश पर रोक का सुझाव दिया था, जो डीसी दफ्तर की आफिशियल प्रोसीडिग में दर्ज है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस अवसर पर आशीष अरोड़ा, शिवम झा, राजू कश्यप, संदीप खोसला, शुभम सचदेवा, अजय डाबी, हैपी डाबी और कई साथी उपस्थित रहे। नन्हा ने बताया कि आज पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान और राघव चड्ढा से बातचीत हुई और पंजाब के हिंदू धर्मस्थलों में सरकार और राजनीतिक लोगों की दखलंदाजी रोकने के लिए हिंदू मंदिर एक्ट की घोषणा की मांग की। नाभा में हिदू संगठनों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका

संसू, नाभा : पटियाला के माता श्री काली देवी मंदिर में हुई बेअदबी की घटना को लेकर मंगलवार को नाभा के पटियाला गेट में इकट्ठे हुए हिदू संगठनों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका। इस अवसर पर हिदू नेता विनोद कालड़ा, एडवोकेट अतुल बंसल, कबीर दास, मक्खन सिंह लालका, गौरव जलोटा, राज कुमार, यशपाल सिगला, गुरप्रीत सिंह शाहपुर, विशाल शमर, अश्वनी चोपड़ा, मोहित सूद, प्रवीण मित्तल गोगी, अशोक जिदल आदि मौजूद रहे। समाना में भाजपा ने किया प्रदर्शन

संसू, समाना : बेअदबी के विरोध में समाना में भी भाजपा वर्करों ने रोष जताया। इस मौके पर भाजपा के मंडल प्रधान विनोद सिगला के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया गया। मौके पर राजेश मौदगिल, रविदर कुमार, जतिदर कुमार, मुनीश रौकी, पंकज शर्मा, साहिल संजय अरोड़ा, एडवोकेट दविदर जय सिंह, अजय गोयल, रविदर राठौर, धर्मपाल, हरदीप सिंह, दलजीत बजाज, संजीव कौशिक और अन्य सदस्य हाजिर थे। राजपुरा में हिदू संगठन, शहीद प्रभाकर चौक पर लगाया जाम

संस, राजपुरा : बेअदबी की घटना से भड़के हिंदू संगठनों ने मंगलवार को यहां शहीद प्रभाकर चौक पर रोष प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पटियाला-राजपुरा रोड को एक घंटे तक चले रोष प्रदर्शन के उपरांत हिदू संगठनों ने पुलिस के अधिकारियों को ज्ञापन देकर रोष प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान पुलिस के साथ मामूली नोक-झोंक भी हुई। राष्ट्रवादी हिदू नेता अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि कुछ शरारती तत्व पंजाब का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैैं। हि़ंदू संगठनों ने सिटी थाना प्रभारी तेजिदर सिंह को ज्ञापन किया। वहीं, शिवसेना राष्ट्रीय पंजाब के प्रधान चुरंजी शर्मा व शिवसेना पंजाब राजपुरा के प्रधान संजीव घनौली ने मामले की जांच करके सच्चाई लोगों के सामने लाने की अपील की। मौके पर पंकज सेतिया, मनोज पंडित, दीपक फिरानी, जगदीश मुंजाल, अनिल कटारिया, कंवल नागपाल, टोनी गोयल, संजीव चौधरी, तेजपाल शैली, वेद प्रकाश शर्मा, रितेश चावला, अमित सोनी, साजन कुमार, गौरव कुमार, कुणाल, लवली कुमार, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, प्रिस मदान, साहिल तगेजा, विपिन कुमार, काला मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.