किसान 18 को 12 से चार बजे तक रेल रोकेंगे
संयुक्त किसान मोर्चा जिला ईकाई पटियाला की मीटिग रोज गार्डन में सुरिदर सिंह खालसा की अगुआई में हुई।
जागरण संवाददाता, पटियाला : संयुक्त किसान मोर्चा जिला ईकाई पटियाला की मीटिग रोज गार्डन में सुरिदर सिंह खालसा की अगुआई में हुई। मीटिग में तय किया गया कि 16 फरवरी को आजादी से पहले के किसान नेता छोटू राम के जन्मदिन पर धरेड़ी जट्टां टोल प्लाजा पर सुबह 11 बजे प्रोग्राम करवाया जाएगा। इसके साथ ही 18 फरवरी को देश भर की तरह पटियाला रेवले स्टेशन पर दोपहर 12 से चार बजे तक रेल रोको प्रोग्राम करने का फैसला भी किया गया। इस दौरान मीटिग में शामिल किसान नेताओं ने लागू किए तीनों नए कृषि कानून रद करने और 26 जनवरी को गिरफ्तार किए किसानों को तुरंत छोड़ने व उन पर दर्ज केस रद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगले दिनों में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अपने संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस दौरान मीटिग में दविदर सिंह पुनिया, गुरमीत सिंह, राज किश्न, रमेश आजाद, गुरविदर सिंह, रणजीत सिंह, जगतार सिंह, गुरदीप सिंह मौजूद रहे।