Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकल न करवाई तो फेल हुए छात्रों ने टॉपर छात्रा की कर दी धुनाई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 27 May 2017 05:15 PM (IST)

    पटियाला के टोहड़ा गांव के सरकारी स्‍कूल की टॉपर छात्रा को परीक्षा में नकल नहीं कराने पर फेल हुए छात्रों ने बुरी तरह पीटा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नकल न करवाई तो फेल हुए छात्रों ने टॉपर छात्रा की कर दी धुनाई

    जेएनएन, भादसों, (पटियाला)। दसवीं की परीक्षा में नकल न करवाने पर फेल हुए छात्रों ने स्कूल की टॉपर छात्रा की सरेअाम पिटाई कर दी। छात्रा से मारपीट करने वाले तीन छात्रों और सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार करने के आरोप में स्कूल के क्लर्क को पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल किसी पर केस दर्ज नहीं किया है। मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन आरोपी छात्रों और स्कूल के क्लर्क को हिरासत में लेकर पुलिस ने शुरू की जांच

    टोहड़ा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं कक्षा के परिणाम में गांव रामपुर साहीएवाल की छात्रा वीरपाल कौर 81 फीसद अंक लेकर स्कूल की टॉपर रही है। छात्रा ने आरोप लगाया कि दसवीं की परीक्षा के दौरान स्कूल के क्लर्क ने अपने एक रिश्तेदार को पेपर में नकल करवाने को उसे कहा था लेकिन उसने मना कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्‍म, 28 मई को जारी होगा CBSE की 12वीं का रिजल्ट

    छात्रा ने कहाकि अब परीक्षा परिणाम आया तो क्लर्क के रिश्तेदार के बच्चे फेल हो गए। फेल होने की रंजिश में छात्रों और क्लर्क ने सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार किया कि यह लड़की परीक्षा में नकल करके पास हुई है। वीरपाल कौर ने बताया कि इससे परेशान होकर उसने स्कूल प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की थी।

    छात्रा ने बताया कि प्रिंसिपल जगजीत सिंह ने शुक्रवार को दोनों पक्षों को स्कूल बुलाया था। स्कूल आने पर फेल हुए छात्रों ने उसे गालियां दी और मारपीट की। इस घटना के बाद प्रिंसिपल ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आरोपी छात्रों और क्लर्क को हिरासत में ले लिया।

    पुलिस कर रही जांच : प्रिंसिपल

    स्‍कूल के प्रिंसिपल जगजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने स्कूल में हुए झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: गिल के नाम से खौफ खाते थे आतंकी, पंजाब को निकाला था काले दौर से

    थाना भादसों के प्रभारी बिक्कर सिंह सोही ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। स्कूल के कर्मचारी सहित मारपीट करने वाले तीन छात्रों को थाने में लाकर पूछताछ की है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    छात्रा ने सुबह की थी फंदा लगाने की कोशिश

    पीडि़त छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि परीक्षा में नकल कर पास होने के सोशल मीडिया पर झूठे प्रचार होने से परेशान छात्रा ने शुक्रवार सुबह वीरपाल कौर ने घर में ही फंदा लगाने की कोशिश की थी लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे देख लिया और ऐसा कदम उठाने से रोक दिया।