सड़क के रास्ते लगती सरहदों को खोलने से पंजाब,पाकिस्तान सहित अन्य देशों को फायदा होगा : फरीद मामूदजई

इस्लामिक रिपब्लिक आफ अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामूदजई ने भारत-अफगानिस्तान औद्योगिक के लिए दोनों देशों की पाकिस्तान के साथ सड़क के रास्ते लगती सरहदों को खोलने की वकालत की।