Move to Jagran APP

वेटरन खिलाड़ियों ने गाड़े सफलता के झंडे

पठानकोट : पठानकोट डिस्ट्रिक्ट टेबल टैनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में चक्रधारी वेलफेयर एंड चेरीटेबल क्लब की ओर से करवाई गई 59वीं पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन हो गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Nov 2018 06:39 PM (IST)Updated: Tue, 20 Nov 2018 06:39 PM (IST)
वेटरन खिलाड़ियों ने गाड़े सफलता के झंडे
वेटरन खिलाड़ियों ने गाड़े सफलता के झंडे

जागरण संवाददाता, पठानकोट : पठानकोट डिस्ट्रिक्ट टेबल टैनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में चक्रधारी वेलफेयर एंड चेरीटेबल क्लब की ओर से करवाई गई 59वीं पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन हो गया। क्लब के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा एवं अध्यक्ष विनोद धीमान की अध्यक्षता में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित चैंपियनशिप में प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में श्री साईं इंस्टीट्यूट के चेयरमैन इंजी. एसके पुंज व विशेष रूप से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति स्वतंत्र मुरगइ, डॉ. अर¨वद कालरा, व्यापार मंडल पठानकोट के चेयरमैन भारत महाजन, रमन हांडा, मनु महाजन, राममूर्ति शर्मा और बीडी शर्मा, उपस्थित हुए। क्लब के चेयरमैन व पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा ने खिलाडि़यों को नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास होता है, इसलिए हर किसी खेलों में हिस्सा लेना चाहिए तथा अपनी कड़ी मेहनत के साथ राष्ट्र-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलों में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन करना चाहिए। मुख्यातिथि इंजी. एसके पुंज ने एसोसिएशन द्वारा क्षेत्र के खिलाडि़यों की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि एसोसिएशन के इन कार्यों में वह हमेशा उनका साथ देंगे। इस अवसर पर अश्विनी शर्मा, एसके पुंज व एसोसिएशन पदाधिकारियों की ओर से ओवरऑल ट्रॉफी जालंधर के वेटरन विजेता सुमित गोयल, रनरअप लुधियाना के हर¨जद्र ¨सह व अन्य विभिन्नों प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में पंजाबी सभ्याचारक व रंगारंग कार्यक्रम में भांगड़ा व गिद्दा भी प्रस्तुत किया गया।

loksabha election banner

इस अवसर पर महासचिव रमन शर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश महाजन, डिस्ट्रक्ट पठानकोट टेबल टैनिस ऐसोसिएशन सीनियर वाइस प्रेजीडेंट प्रदीप रैणा, अनिल रामपाल, महासचिव राकेश गुप्ता, सचिव चंदन महाजन कोच, डा. संजीव सलारिया, डा. संजय, मुनीश महाजन, रमेश शर्मा, अशोक चोपडा, संदीप महाजन, बुनीत भगत, कार्पोरेटर राकेश औल, डा. गुरबख्श चौधरी, दिनेश विज, भंवरशील,पठानकोट मोबाइल एसोसिएशन के प्रधान अमित नैयर, ¨बदा सैनी, रामपाल विक्की, अर¨वद जोशी मिट्ठू, पंकज भनोट, संजीव महाजन, विजय चोपड़ा, अनिल महाजन, भुवक आनंद, सौरभ खोसला, रमेश महाजन, संजीव कालरा, परमजीत काला, मंदीप अरोडा, प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिताओं के परिणाम

कैडेट लड़कियां

प्रथम-गुलशन, द्वितीय-रिशिता महाजन, तृतीय-मान्य, चतुर्थ-चेरी

सब जूनियर ग‌र्ल्स

प्रथम-सिमरन रावत, द्वितीय-यशवीर, तृतीय-कषिका, चतुर्थ-खुशी 

जूनियर लड़कियां

प्रथम-यश शर्मा, द्वितीय-अनन्या ठाकुर, तृतीय-आरुषि, चतुर्थ-एकता

यूथ गर्ल

प्रथम-आरुषि, द्वितीय-याची शर्मा, तृतीय-अनन्या, चतुर्थ-नेहा 

ओवरऑल चैंपियन

वेटरन टीम-सुमित गोयल, न¨रदर ¨सह, मुनीष शर्मा, मनमीत ¨सह

कैडेट लड़के

प्रथम-चौहान गुलाटी, द्वितीय-साहिल मेहरा, तृतीय-तनिश, चतुर्थ-एलेक्स।

सब-जूनियर लड़के

प्रथम-हरमंजीत, द्वितीय-जसकीरत, तृतीय-चितवन, चतुर्थ-हार्दिक 

जूनियर लड़के

प्रथम-निखिल सैनी, द्वितीय-सुहान गुलाटी, तृतीय-सूर्याश गोयल, चतुर्थ-ईशान कपूर।

यूथ ब्वॉयज

प्रथम-हरनूर, द्वितीय-निखिल, तृतीय-तरुण, चतुर्थ-नमन

मेन्स ¨सगल

प्रथम-निखिल सैनी, द्वितीय-सनिल सीकरी, तृतीय-कार्तिक डोगरा, चतुर्थ-रोहन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.