पक्षियों के लिए घौंसले व पीने के लिए पानी के प्याले रखे

विनय कुमार ने कहा कि कुदरत ने मानव जीवन को सर्व संपन्न बनाने के लिए पेड़-पौधे नदियां पहाड़ और पशु - पक्षिओं के रूप में सुन्दर तोहफा दिया है। जिसमें से पक्षी कुदरत की दी हुई सब से सुन्दर संरचना हैं।