Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कर्मचारियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

सांझा मुलाजिम मंच पंजाब यूटी और पेंशनर्स यूनियन फ्रंट की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 18 Sep 2020 05:15 AM (IST)
Hero Image
कर्मचारियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

संवाद सहयोगी मलिकपुर : सांझा मुलाजिम मंच, पंजाब यूटी और पेंशनर्स यूनियन फ्रंट की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। वीरवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक क्रमवार यूनियन के साथ जुड़े चमन लाल, अमर नाथ, नवदीपक शर्मा, लाल सिंह, फकीर चंद, सुरेश कुमार, लक्ष्मण सिंह, पवन, हरजीत सिंह, विक्रम कुमार, लखविदर सिंह भूख हड़ताल पर डटे रहे। भूख हड़ताल पर बैठे मुलाजिमों को कनवीनर गुरनाम सिंह सैनी व मीडिया सलाहकार गुदीप सफरी ने हार पहनाकर हौसला बढ़ाया। मीडिया सलाहकार गुरदीप सफरी ने कहा कि पंजाब सरकार को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए सांझा मुलाजिम मंच, पंजाब यूटी और पेंशनर्स यूनियन फ्रंट की कॉल पर भूख हड़ताल के दूसरे दिन क्रमवार फ्रंट के साथ जुड़े 11 मुलाजिम भूख हड़ताल पर बैठे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मुलाजिमों के विरोध स्वरूप रवैया अपनाकर उनके बनते हक मारना चाहती है लेकिन इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, पे कमिशन, डीए में बढ़ोतरी व डीए की बकाया किस्त आदि मांगे न मानने और मानी गई मांगों की नोटिफिकेशन जारी न कर मुलाजिमों के हकों के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर कनवीनर गुरनाम सिंह सैनी, नरेश कुमार, गुरदीप सफरी, राजन, स्वीटी, रीना, हीरा लाल, जगदीप काटल, सुरजीत सिंह मौजूद थे।