Move to Jagran APP

तीन और ने हारी जिदगियां, 143 पॉजिटिव

जिले में तीन ओर जिदगियां कोरोना से हार गई है। इनमें एक 65 वर्षीय व्यक्ति डलहौजी रोड का रहने वाला बताया जा रहा है और इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इसका उपचार अमृतसर एक अस्पताल में चल रहा था।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Sep 2020 10:01 PM (IST)Updated: Sun, 20 Sep 2020 05:08 AM (IST)
तीन और ने हारी जिदगियां, 143 पॉजिटिव
तीन और ने हारी जिदगियां, 143 पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, पठानकोट :

loksabha election banner

जिले में तीन ओर जिदगियां कोरोना से हार गई है। इनमें एक 65 वर्षीय व्यक्ति डलहौजी रोड का रहने वाला बताया जा रहा है और इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इसका उपचार अमृतसर एक अस्पताल में चल रहा था। शनिवार को उपचार दौरान दम तोड़ दिया है। इसी तरह, बैंक कॉलोनी के एक 54 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसका उपचार लुधियाना के एक अस्पताल में चला रहा था। दूसरी और कानपुर के रहने वाला एक 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने के चलते जालंधर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन था। इन दोनों की भी उपचार दौरान मौत हो गई है। इसी तरह विभाग की ओर से शहर के इंद्रा कालोनी मोहल्ले की गली नंबर 4 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तबदील किया गया है। इस मोहल्ले से आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है।

..........

143 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 60 हुए स्वस्थ

शनिवार को सेहत विभाग के पास आई सैंपलों की रिपोर्ट में 143 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इनमें एक पटेल चौक, शाहपुर कंडी एक, सैनगढ़ वार्ड नं. 36 एक, नरोट जैमल सिंह एक, आदर्श नगर जुगियाल एक, गांव भगवानसर एक, गांव मनजीरी एक, गज्जू जगीर दो, भटोया एक, गांव छन्नी मुवाला एक, डिस्पोजल डिवीजन एसपीके एक, टी-2 19 आरएसडी कालोनी एसपीके एक, सुनंदनगर एक, शहीद भगत सिंह नगर सुजानपुर एक, भड़ोली खुर्द एक, बैंक कालोनी एक, वार्ड नं. 3 अर्जुन नगर एक, आपीएफ पोस्ट पठानकोट दो, एक निजी कंपनी के दस वर्करों सहित बाकी अलग-अलग क्षेत्रों से पॉजिटिव पाए गए है। जिन्हें विभाग की ओर से आइसोलेट करना शुरू कर दिया है। जबकि 60 कोरोना पीड़ित लोगों ने कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ भी हुए है। सेहत विभाग के कर्मियों की ओर से इन 60 स्वस्थ लोगों को सरकार की गाईडलाइन अनुसार डिस्चार्ज कर दिया गया है।

...........................

37 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे

गांव पठानचक्क में कोरोना सैंपलिग कैंप हेल्थ इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह के नेतृत्व में लगाया गया। इस कैंप में 37 व्यक्तियों के सैंपल किए गए। कैंप में ब्लाक घरोटा के हेल्थ इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह ने लोगों को मिशन फतेह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब में कोरोना का कहर जारी है। जिस लिए सरकार द्वारा लोगों को अधिक से अधिक सैंपल करवाने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग घरों से बाहर तभी निकले जब बहुत ही जरूरी काम हो। घर से बाहर जाते समय मास्क पहनना चाहिए और समाजिक दूरी बनाकर रखें। इस मौके हरवीर कौर, रजवंत कौर एएनएम और रंजीत पाल सेहत वर्कर मौजूद थे।

......................................

कोरोना मीटर

आज संक्रमित: 143

आज मौतें: 3

कुल संक्रमित: 2832

अब तक स्वस्थ हुए: 1850

एक्टिव केस: 935

कुल मौतें: 50


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.