Move to Jagran APP

लंबी दूरी की 18 ट्रेनें आगामी आदेशों तक रद, लोगों को स्थगित करनी पड़ी यात्रा

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते जम्मूतवी-कटड़ा से पठानकोट के रास्ते विभिन्न राज्यों को जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को रद कर दिया गया है जिमसें वंदे भारत सहित कुल 18 ट्रेनें (अप-डाउन) शामिल हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 07 May 2021 09:41 PM (IST)Updated: Fri, 07 May 2021 09:41 PM (IST)
लंबी दूरी की 18 ट्रेनें आगामी आदेशों तक रद, लोगों को स्थगित करनी पड़ी यात्रा

विनोद कुमार, पठानकोट

loksabha election banner

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते जम्मूतवी-कटड़ा से पठानकोट के रास्ते विभिन्न राज्यों को जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को रद कर दिया गया है, जिमसें वंदे भारत सहित कुल 18 ट्रेनें (अप-डाउन) शामिल हैं। रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक ट्रेनें नौ मई से अगले आदेशों तक रद रहेंगी। ट्रेनों को रद करने का मुख्य कारण लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले और सवारियों की कमी बताया जा रहा है। यात्रियों की लगातार कम होती संख्या के कारण विभाग को आर्थिक तौर पर नुकसान का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए विभाग ने ट्रेनों को चलाने की बजाय रद करना ही मुनासिब समझा है।

लंबी दूरी की ट्रेनें रद होने के बाद पठानकोट से उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल आदि क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों के लिए परेशानियां पैदा हो गई हैं। इतना ही नहीं लंबी दूरी की ट्रेनों को रद किए जाने के बाद जो थोड़ी बहुत पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं उन पर भी संकट के बादल मंडराना शुरू हो गए हैं।

नौ मई से यह ट्रेनें रद

-02265 दिल्ली-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस नौ मई से आगामी आदेशों तक।

-02266 जम्मूतवी-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 10 मई से आगामी आदेशों तक।

-02445 नई दिल्ली-कटड़ा उत्तर संपर्क क्रांति नौ मई से आगामी आदेशों तक।

-02246 कटड़ा-नई दिल्ली उत्तर संपर्क क्रांति 10 मई से आगामी आदेशों तक।

-02461 दिल्ली-कटड़ा श्री शक्ति एसी स्पेशल नौ मई से आदेशों तक।

-02462 कटड़ा-दिल्ली श्री शक्ति एसी स्पेशल 10 मई से आगामी आदेशों तक।

-04409 ऋषिकेश से कटड़ा हेमकुंट एक्सप्रेस नौ मई से आगामी आदशों तक।

-04410 कटड़ा से ऋषिकेश हेमकुंट एक्सप्रेस 10 मई से आगामी आदेशों तक।

-022439 नई दिल्ली से कटड़ा वंदे भारत नौ मई से आगामी आदेशों।

-022440 कटड़ा से नई दिल्ली वंदे भारत 10 मई से आगामी आदेशों तक।

-09415 अहमदाबाद से जम्मूतवी नौ मई से आगामी आदेशों तक।

-09417 जम्मूतवी से अहमदाबाद 10 मई से आगामी आदेशों तक।

-02919 डाक्टर आंबेडकर नगर से कटड़ा मालवा सुपरफास्ट 9 मई से आगामी आदेशों तक।

-02920 कटड़ा से डाक्टर आंबेडकर नगर मालवा सुपरफास्ट 10 मई से आगामी आदेशों तक।

-02751 नंदेड़ साहिब से जम्मूतवी नंदेड साहिब एक्सप्रेस नौ मई से आगामी आदेशों तक।

-02752 जम्मूतवी से नंदेड़ साहिब एक्सप्रेस 10 मई से आगामी आदेशों तक।

-04605 ऋषिकेश से जम्मूतवी स्पेशल एक्सप्रेस नौ मई से आगामी आदेशों तक।

-04606 जम्मूतवी से ऋषिकेश स्पेशल 10 मई से आगामी आदेशों तक।

पैसेंजर ट्रेनों पर भी छाएं संकट के बाद

पिछले वर्ष मार्च में महामारी की शुरुआत के बाद रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया था। लंबी दूरी की ट्रेनों को छह महीने बाद एक-एक कर पटरी पर चला दिया गया परंतु पैसेंजर ट्रेनें शुरू नहीं की गई। दैनिक यात्रियों की मांग पर फिरोजपुर रेल मंडल ने विभिन्न स्टेशनों से मेल एक्सप्रेस किराये के साथ पैसेंजर ट्रेनें शुरू कर दी। पठानकोट से रोजाना चलने वाली 40 पैसेंजर ट्रेनों में 14 अप-डाउन पैसेंजर ट्रेनें चला दी। हालांकि इन ट्रेनों को भी पर्याप्त मात्रा में यात्री नहीं मिल पा रहे। विभागीय अधिकारियों की माने तो यदि लंबी दूरी की ट्रेनों को विभाग ने बंद कर दिया है तो पैसेंजर ट्रेनों का आदेश तो कभी भी जारी किया जा सकता है। ऐसे में पठानकोट-अमृतसर, पठानकोट-जालंधर, पठानकोट-उधमपुर व पठानकोट-जोगिद्रनगर सेक्श्न पर यदि यात्रियों की संख्या न बढ़ी तो इसे भी ज्यादा देर तक चला पाना मुश्किल है। लोग बोले- रद करनी पड़ रही यात्राएं

कारोबारी सतपाल भगत ने बताया कि उन्हें किसी जरूरी कार्य के लिए अहमदाबाद जाना था। अब ट्रेनें बंद होने के कारण वह नहीं जा पाएंगे। कारोबारी साहिल शर्मा ने कहा कि उन्हें भोपाल में कोई काम था। भोपाल में केवल एक ही ट्रेन जाती है वह भी 10 मई से बंद हो रही है। कानून की पढ़ाई कर रहे संदीप प्रकाश ने कहा कि दिल्ली जाना था। लेकिन, दिल्ली जाने वाली चार ट्रेनें रद हो गई हैं। दो ट्रेनों जो अभी चल रही हैं उसमें आगामी पंद्रह दिनों तक उसमें वेटिग है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.