शादी वाले दिन लड़के ने किया शादी से इनकार, युवक व उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज

20 मई को इंद्रप्रस्थ होटल धर्मशाला में उनकी शादी थी लेकिन वहां पर मनिकर्ण कपूर तथा उसके जीजा ने मुझे काफी तंग परेशान किया व कहा कि आप हमारे स्टैंडर्ड के नहीं हो हमने आपके साथ शादी नहीं करनी। दोपहर 1200 बजे वे बिना शादी किए ही वहां से निकल गए।