आग लगने से गन्ने की फसल राख

पठानकोट के निकटवर्ती उपमंडल इंदौरा के मंड भोग्रवां क्षेत्र के खेलों में अचानक आग लगने से गन्ने की फसल आग की भेंट चढ़ गई। इसके कारण क्षेत्र के दो किसानों की करीब 2 एकड़ गन्ने की फसल का नुकसान हुआ है।