संवाद सहयोगी, डमटाल : पुलिस चौकी डमटाल के अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग डमटाल-इंदौरा मोड के पास दो शव मिले हैं। जानकारी के अनुसार नुरपुर के डीएसपी मेघनाथ चौहान ने बताया कि डमटाल पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौरा मोड़ के पास दो व्यक्तियों के क्षतविक्षित शव पड़े हैं, जिन्हें कीड़े पड़ चुके है। जिस पर इंदौरा थाना के प्रभारी ओंकार ठाकुर डमटाल पुलिस के प्रभारी कुलदीप चंद अपनी टीम हवलदार विनोद कुमार, शशि शर्मा, सुनील कुमार, राजीव वर्मा, चैन ¨सह, सन्त राम, बुद्धि ¨सह सहित मौके पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया मृतकों के नाम प्रदीप शर्मा पुत्र प्रेम पाल शर्मा निवासी गुरदासपुर आयु लगभग 35 साल है। वहीं दूसरा नरेन्द्र कुमार पुत्र हजारी लाल आयु 33 साल निवासी गुरदासपुर हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक ने लाल टी-शर्ट ओर नीली पैंट व काली चप्पल तथा दूसरे ने सफेद कमीज के साथ काली पैंट व पीली चप्पल डाल रखी थी। मृतको के पास से एक बैग भी मिला हैं, जिसमें स्कूल के कागज और चिट्टा मिला हैं। डीएसपी नूरपुर ने बताया कि प्राथमिक ²ष्टि से देखने पर लगता है कि शवों को यहां पड़े करीब-करीब तीन चार दिन हो गए है। उनके बैग से चिट्टा मिला हैं, जिससे लगता है ओवरडोज के कारण मौत हुई हैं।
डमटाल-इंदौरा मोड के पास दो शव मिले
Author: JagranPublish Date: Fri, 28 Jul 2017 08:13 PM (IST)Updated Date: Fri, 28 Jul 2017 08:13 PM (IST)

संवाद सहयोगी, डमटाल : पुलिस चौकी डमटाल के अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग डमटाल-इंदौरा मोड के पास दो श
Edited By: Jagran
a