10 वर्षीय बच्ची को शादी का झांसा दे भगाया, केस दर्ज

शिकायतकर्ता मनवाल उपरला निवासी आगन बाई पटेल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक भट्ठे पर काम करता है। उनकी झुग्गी के पास एक युवक अपने परिवार के साथ रहता है जो उसकी 10 वर्षीय लड़की पर गलत निगह रखने के चलते उसके साथ हमेशा छेड़खानी करता था।