9.33 करोड़ से बिछेगी 13 किलोमीटर लंबी सीवरेज पाइप लाइन

विधायक अंगद सिंह नवांशहर ने शहर की मूसापुर रोड करियाम रोड और चर्च कालोनी सहित तीन मोहल्लों में 9.33 करोड़ रुपये की लागत वाले सीवरेज बिछाने के काम का उद्घाटन किया।