Move to Jagran APP

धरती है तंग, जीतनी है जंग, आओ मिलकर करें प्लास्टिक बंद

धरती पर कभी न खत्म होने वाले प्लास्टिक को बंद करना बेहद जरूरी है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले इस प्लास्टिक से सभी को मिलकर खत्म करना होगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 11:18 PM (IST)Updated: Thu, 03 Oct 2019 06:24 AM (IST)
धरती है तंग, जीतनी है जंग, आओ मिलकर करें प्लास्टिक बंद
धरती है तंग, जीतनी है जंग, आओ मिलकर करें प्लास्टिक बंद

जेएनएन, नवांशहर : धरती पर कभी न खत्म होने वाले प्लास्टिक को बंद करना बेहद जरूरी है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले इस प्लास्टिक से सभी को मिलकर खत्म करना होगी। ये संदेश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन पर डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी नेतृत्व में शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के अभियान की शुरुआत करते हुए दिया गया। इस दौरान शांति मार्च भी निकाला गया। शांति मार्च को डीसी और पूर्व विधायक गुरइकबाल कौर ने हरी झंडी देकर रवाना किया। शांति मार्च जिला कॉम्पलेक्स से डॉ. अंबेडकर चौक और अंबेडकर चौक से वापस जिला कॉम्पलेक्स तक निकाला गया। शांति मार्च निकालने से पहले मौजूद लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई गई।

loksabha election banner

डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि यदि आपको समाज में तब्दीली लानी है तो पहले अपने में तब्दीली लानी होगी। कुछ वर्ष पहले देश स्तर पर चली स्वच्छता मुहिम आज अपने मुकाम पर पहुंचने के बाद अपने अगले पड़ाव प्लास्टिक मुक्त भारत में दाखिल हो गई है। प्लास्टिक मुक्त भारत की सफलता के लिए हमें अपने गांव और शहरों को प्लास्टिक मुक्त करना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले हमें अपने घर से इसकी शुरुआत करनी पड़ेगी। प्लास्टिक को खत्म करने के लिए लंगर लगाने वाली संस्थाओं को प्लास्टिक तथा थर्माकोल से बने सामान के स्थान पर पहले की तरह स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। लंगर लगाने वाली संस्थाओं को सिगल यूज प्लास्टिक को बंद करना पड़ेगा।

शांति मार्च में इन्होंने लिया भाग

शांति मार्च में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, सीनियर सिटीजंस, नौजवान क्लब, गुरु नानक यूथ स्पो‌र्ट्स और वेलफेयर क्लब नंगल जट्टां, मीरी पीरी वेलफेयर क्लब अटाल मजारा, डॉ. बी आर अंबेडकर क्लब ताजपुर, जीओजीज, एनजीओ नेत्रदान संस्था, दोआबा सेवा समिति और उपकार कोऑर्डिनेशन और शहर के पार्षदों ने भाग लिया। इस शांति मार्च का उद्देश्य चलते हुए प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा करना है। उन्होंने कहा कि यदि हम खुद प्लास्टिक के इस्तेमाल से परहेज करेंगे तब ही हम आगे किसी को प्रेरित कर सकते हैं। बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता : पूर्व विधायक

पूर्व विधायक गुरइकबाल कौर बबली ने कहा कि प्लास्टिक से मुक्ति के लिए हमें अपने बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता है। लोगों को बाजार में खरीदारी करते वक्त अपने घर से थैला उठाने की आदत डालने की जरूरत है। हमें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस कार्य के लिए नैतिक मूल्य पैदा करने की जरूरत है इससे हम अपने देश राज्य और है शहर प्रति जागरूक होने की जरूरत है। शहर को बनाएंगे प्लास्टिक मुक्त : कौंसिल प्रधान

नगर कौंसिल प्रधान ललित मोहन पाठक ने कहा कि जिस प्रकार लोगों के सहयोग शहर को उत्तरी भारत का सबसे साफ सुथरा और कूड़ा रहित शहर का दर्जा प्राप्त करने में कामयाबी प्राप्त हुई है, उसी प्रकार शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में भी सफलता प्राप्त की जाएगी। ये रहे मौजूद

इस मौके एडीसी (जो) आदित्य उप्पल, एसडीएम नवांशहर जगदीश सिंह जोहल, एसपी (एच) बलविदर सिंह भीखी, डीएसपी नवांशहर हरनील सिंह, सिविल सर्जन डॉ आरपी भाटिया,, डीईओ हरचरण सिंह (सेकेंडरी) और सतिदरबीर सिंह (एलिमेंट्री) जिला शिक्षा अफसर कुलविदर सिंह दोसांझ, ईओ जगजीत सिंह जज, जीओजी सुपरवाइजर सतपाल सिंह, समाजसेवी रतन जैन और जसपाल सिंह हाफिजाबादी, गुरप्रीत सिंह नंगल जट्टा और स्कूलों के अध्यापक और शहर के पार्षद मौजूद रहे। ---------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.