Move to Jagran APP

काठगढ़ का सरकारी अस्पताल खुद बीमार, एक ही डॉक्टर संभाल रहा कार्यभार

काठगढ़ में 25 बेड वाला सरकारी अस्पताल सिर्फ एक डॉक्टर के सहारे चल रहा है। इस अस्पताल में एसएमओ डॉ. पवन कुमर अकले काम कर रहे हैं ।

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Mar 2019 12:31 AM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2019 12:31 AM (IST)
काठगढ़ का सरकारी अस्पताल खुद बीमार, एक ही डॉक्टर संभाल रहा कार्यभार

सतीश शर्मा, काठगढ़

loksabha election banner

काठगढ़ में 25 बेड वाला सरकारी अस्पताल सिर्फ एक डॉक्टर के सहारे चल रहा है। इस अस्पताल में एसएमओ डॉ. पवन कुमर अकले काम कर रहे हैं । कार्य कर रहे हैं। इस अस्पताल में आठ डॉक्टर होने चाहिए, लेकिन अभी 7 डॉक्टरों के पद खाली हैं। यहां पर न इमरजेंसी है और न ही एंबुलेंस है। 4 साल सात महीने से इस अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। सूत्रों के अनुसार जब यह अस्पताल शुरू हुआ, तब से यहां डॉक्टरों की कमी रही है। विदित हो कि अकाली-भाजपा के कार्यकाल में 25 बेड का अस्पताल खोलने की घोषणा हो गई थी। पूर्व सेहत मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने इसका नींव पत्थर रखा और उनहीं ने ही अगस्त 2014 को इसका श्री गणेश किया था।

पंजाब में चुनाव कोई भी हो, चाहे लोकसभा, चाहे विधान सभा हों या चाहे समिति के, जनता एक ही मांग करती रही है। यहां पर बड़ा सरकारी अस्पताल बनाया जाए, ताकि जनता को रात के समय इधर-उधर शहरों में टैक्सियां करके भटना न पड़े। जनता ने अस्पताल को बहुत बड़ा सरकार का उपकार समझा, लेकिन खोदा पहाड़ निकला चूहा यह कहावत अस्पताल पर लागू होती है। लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च करके जो अस्पताल तैयार हुआ, जिसे सीएचसी कहा जा रहा है। वहां पर कोई डॉक्टर नहीं है। जनता का इलाज वहां पर क्या होगा। आज काठगढ़ का सरकारी अस्पताल खुद ही बीमार चल रहा है।

अकेले काम करना पड़ रहा है : एसएमओ

एसएमओ काठगढ़ डॉ. पवन कुमर ने कहा कि अस्पताल में एक महिला डॉक्टर थी, जिसकी शादी हो गई और उसने अपनी बदली करवा ली है। अब उन्हें अकेले ही सब कुछ देखना पड़ रह हैं। विभाग की बैठक भी होती है, उसे भी देखनी पड़ रही है, कर्मचारियों के वेतन का काम भी करवाना पड़ रहा है।

डॉक्टरों के खाली पद सरकार भरे : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. गुरिदर कौर चावला ने कहा कि डॉक्टरों के पद खाली हैं, जब सरकार भर्ती करेगी, उसी समय हम खाली पड़े पदों को भर देंगे। बड़े अस्पतालों में भी काम बड़ी मुश्किल से चल रहा है। डॉक्टरों के खाली पदों को भरे सरकार : महासिंह रौड़ी

कंडी संघर्ष कमेटी पंजाब के मीत प्रधान कामरेड महासिंह रौड़ी ने कहा कि झूठ बोल कर पंजाब में कैप्टन सरकार ने सत्ता का ताज पहना है। अब कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। हर जगह पर अस्पताल खाली है। डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं।

अस्पताल में महिला डॉक्टर होनी चाहिए: राजिदर लक्की

बसपा के जिला यूथ प्रधान राजिदर लक्की ने बताया कि महिला डॉक्टर जो कि हर कीमत पर अस्पताल में होनी चाहिए। वह जब से अस्पताल शुरू हुआ है तभी से ही महिला डाक्टर की भर्ती नहीं की गई है। महिलाएं काफी संकट का सामना कर रही हैं, बिना डाक्टर के।

बात वहीं की वहीं है : कमलदीप शर्मा

भाजपा नेता कमलदीप शर्मा ने बताया कि अस्पताल बन गया, डॉक्टर को लाना स्थानीय सरकार का काम है, लेकिन सरकार ने दो साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन डाक्टरों की भर्ती नहीं की है। बात वहीं की वहीं है।

सिर्फ आश्वासन देती रही सरकार : जोगिदर पाल

काठगढ़ के पूर्व सरपंच जोगिदर पाल दत्त ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में काफी शोर मचाया, लेकिन विभाग और सरकार ने बस आज कल, आज का आश्वासन देकर समय पास कर लिया। कोई वादा पूरा नहीं किया है।

ऐक्स-रे मशीन को चलाने वाला कोई नहीं : सुभाष आनंद

काठगढ के पूर्व सरपंच सुभाष आनंद ने बताया कि सरकारी अस्पताल में अकेला ही एसएमओ पवन कुमार वंसल काम कर रहा है।डॉक्टर कोई भी नहीं है न इमरजेंसी है और न ही एंबुलेंस है, कोई भी समस्या हल नहीं हो पाई है। लोग परेशान हैं। ऐक्स-रे मशीन भी पड़ी है, इसको चलाने वाला कोई नहीं है। सरकार व विभाग को जल्द अस्पताल में डाक्टरों की तैनाती करनी चाहिए।

सेहत विभाग विभाग से की जाएगी मुलाकात : गुरनाम सिह

काठगढ़ के सरपंच गुरनाम सिंह चाहल ने बताया कि इस विषय में ग्राम पंचायत एमडी सेहत विभाग पंजाब से मिलकर सारी समस्या संबंधी अवगत करवाएगी तभी इस समस्या का हल होगा।

अस्पताल को नहीं मिला है सीएचसी का दर्जा : दर्शन लाल मंगूपुर

विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को सीएचसी का दर्जा भी नहीं मिला था, उसे हमने ही कागजी कार्रवाई करके दिलाया है। सरकार द्वारा जल्द ही डाक्टरों की भर्ती करके अस्पताल में स्टाफ शीघ्र ही पूरा करवाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.