किसानी संघर्ष में जान गंवाने वालों की याद में बनाएं यादगार

नरोआ पंजाब संस्था के सरपरस्त बरजिदर सिंह हुसैनपुर ने पंजाब सरकार को पत्र लिख कर मांग की है कि किसान आंदोलन के संघर्ष और इस दौरान जान गंवाने वाले किसानों मजदूरों को समर्पित यादगार बनाई जाए।