Move to Jagran APP

अब विदेश जाकर दुल्हनें भी करने लगीं एेसा काम, माथा पीट रहे दूल्हे

पंजाब में एनआरआइ दूल्हों की ठगी की शिकार दुल्हनों की खबरें आम हैं, लेकिन अब विदेश जाकर दुल्हनें भी दूल्हों को ठगने लगी हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 17 Jan 2019 03:53 PM (IST)Updated: Fri, 18 Jan 2019 09:57 AM (IST)
अब विदेश जाकर दुल्हनें भी करने लगीं एेसा काम, माथा पीट रहे दूल्हे

गढ़शंकर [रामपाल भारद्वाज]। विदेश जाने का क्रेज पंजाब में सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग वैध या अवैध किसी भी तरीके से विदेश जाने के लिए लालायित रहते हैं। एनआरआइ दूल्हों की भी पंजाब में खासी डिमांड है। कई बार युवतियां एनआरआइ दूल्हों से शादी कर ठगी की शिकार हो जाती हैं। लेकिन, अब तो विदेश पहुंची कुछ दुल्हनें भी दूल्हों से ठगी करने लगी हैं। एेसे ही दो मामले हाल में सामने आए हैं।

loksabha election banner

पढ़ाई में कमजोर युवकों के परिजन इन्हें विदेश भेजने के लिए आइलेट्स सेंटरों में पढ़ने वाली व विदेश जाने का खर्च न उठा सकने वाली लड़कियों के साथ अपने लड़के की शादी कर दुल्हन  को विदेश भेज देते हैं। लेकिन, यह दुल्हनें विदेश पहुंचकर वहां की चमक-दमक देखकर अपने दूल्हे को अपने पास बुलाना तो दूर उनसे बात करना भी बंद कर देती हैं। जिसके बाद लड़के के घरवाले दुल्हनों के घरवालों से बात करने जब उनके यहां जाते हैं, तो बात न बनती देखकर कई परिजनों को पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। इसके कारण उन्हें थानों में फजीहत करानी पड़ती है।

दुल्हन द्वारा धोखा दिया जाना दूल्हे के परिवारों को नहीं पच रहा है। दरअसल, दूल्हों के मां-बाप अपनी जमीन आदि गिरवी रखकर इस आशा में बहू को विदेश भेजते हैं कि वहां जाकर वह दूल्हे को भी अपने पास बुला लेगी, इससे उनकी आर्थिक हालत सुधर जाएगी। इन भोलेभाले लोगों को यह पता नहीं होता कि जिस बहू की पढ़ाई के लिए अपनी जमीन गिरवी रख रहे हैं। वह विदेश पहुंचते ही उन्हें भूल जाएगी।

ऐसा ही एक मामला माहिलपुर में चर्चा में आया था, जब एक आइलेट्स वाली बहू ससुराल पक्ष के 22 लाख रुपये खर्च करवाकर विदेश तो चली गई पर अपने पति और उनके परिजनों से बात करनी बिल्कुल छोड़ दी, जिससे आहत होकर पति पक्ष अपने साथ हुए धोखे की दुहाई देते हुए थानों में चक्कर लगा रहा है।

ऐसा ही एक मामला फरीदकोट जिले के गांव ओलख में सामने आया था, यहां बहू ने पति से विदेश में पढ़ने के लिए 30 लाख रुपये की मोटी रकम फीस के रूप में वहां के कॉलेज में जमा करवा कर पति सहित ससुराल पक्ष को अंगूठा दिखा दिया। अब वह न तो पति को विदेश बुलवाने के लिए पेपर भेज रही है और न ही उन्हें पैसे वापस कर रही है। पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज कराने के साथ साथ सोशल मीडिया पर आकर लोगों से आग्रह किया है कि उन्हें उनके पैसे वापस कराने में सहायता करें।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.