Move to Jagran APP

ट्राले व कार की टक्कर में दंपती की मौत, बेटा बेटी गंभीर

नवांशहर-रोपड़-हाईवे पर ट्राले और कार की टक्कर में चंडीगढ़ के दंपती की मौत हो गई। और उनकी बेटी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 11:21 PM (IST)Updated: Fri, 21 Feb 2020 11:21 PM (IST)
ट्राले व कार की टक्कर में दंपती की मौत, बेटा बेटी गंभीर
ट्राले व कार की टक्कर में दंपती की मौत, बेटा बेटी गंभीर

सुशील पांडे, नवांशहर : नवांशहर-रोपड़-हाईवे पर ट्राले और कार की टक्कर में चंडीगढ़ के दंपती की मौत हो गई। और उनकी बेटी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। वह पियागो कार में चंडीगढ़ से जालंधर जा रहे थे। एएसआइ प्रेमलाल ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ दंपती चंडीगढ़ के मकान नंबर 2903 सेक्टर 47-सी का रहने वाला था। दोनों की पहचान 52 वर्षीय सचिन सूरी और 46 वर्षीय सीमा सूरी के रूप में हुई है। हादसे में घायल 20 वर्षीय बेटी लावण्य और 23 वर्षीय बेटे ऋषभ सूरी को पीजीआइ चंडीगढ़ भेजा गया है। वीरवार रात करीब साढ़े 11 बजे लंगड़ोया को हाईवे से जोड़ने वाली सड़क के मोड़ पर यह हादसा हुआ। दंपती की कार दूसरी तरफ से आ रहे ट्राले से टकरा गई। किसी राहगीर ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जा रही थी कि दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। ट्राला चालक नरिदर यादव के खिलाफ केस कर कारवाई शुरू कर दी गई है। जिले में दो नेशनल हाईवे चंडीगढ़-अमृतसर और बंगा-आनंदपुर साहिब हैं। 80 किलोमीटर चंडीगढ़-अमृतसर हाईवे सबसे व्यस्त रहता है। यह जिले के ठीक मध्य से निकलता है। हाईवे पर हादसों की बड़ी वजह कुछ प्वाइंट्स पर तीखे मोड़ या फिर आबादी वाले गांवों से आने वाले लिक मार्गो का मिलना है। -------------------------------

loksabha election banner

बाक्स के लिए-

क्रासर

----तेज स्पीड बनती है दुर्घटना का कारण हाईवे पर प्रति घटे 100 से भी ज्यादा गति से चलते हैं ड्राइवर

जगह जगह लगे हैं स्पीड लिमिट के बोर्ड, नहीं करते अमल

ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं स्पीड लिमिट चेक करने का साधन

एनएच-344ए पर वाहनों की स्पीड 70 से अधिक नहीं होनी चाहिए

नवांशहर-माछीवाड़ा मार्ग पर ज्यादा से ज्यादा स्पीड लिमिट 60 है

इस मार्ग पर कारें व बसें अकसर 80 से 100 की स्पीड पर दौड़ती है

फगवाड़ा के पास मेहली से रोपड़ तक हैं 125 के करीब एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स

हर एक किलोमीटर में दो-से तीन लिक सड़कें इस सड़क से मिलती हैं ------------------

बाक्स

10 साल में 850 से अधिक लोगों की मौत

25 जगह रोपड़-फगवाड़ा रोड पर हर साल होते हैं 95 फीसद हादसे

80 किलोमीटर लंबा है रोपड़-फगवाड़ा रोड

25 एंट्री व एग्जिट प्वाइंट लगभग अलाचौर-माछीवाड़ा रोड पर -------------------------------------------

2019 से अब तक कितने हादसे, मौतें और कितने घायल हुए महीना दुर्घटनाएं मौत घायल

जनवरी 11 09 06

फरवरी 10 07 12

मार्च 02 01 01

अप्रैल 07 04 10

मई 11 09 06

जून 13 09 08

जुलाई 02 00 03

अगस्त 06 05 03

सितंबर 03 02 01

अक्टूबर 06 03 03

नवंबर 05 03 03

दिसंबर 06 05 05

जनवरी 05 06 01

फरवरी 05 02 08

--------------------------------- जिले में हैं 25 ब्लैक स्पॉट बाहड़ माजरा (बहराम), गैलेक्सी रिजोर्ट से जौड़ा पीर (बहराम), मार्केट बहराम (अंदरूनी), मार्केट बहराम (बाहरी), एनिमल डाईड लैंड बहराम, कलेरा टी प्वाइंट ढाहा, मजारी (तहसील बंगा) बंगा ,(दाना मंडी)बंगा, जिदोवालखटकड़ कला (बंगा), ड्रीमलैंड रिसॉर्ट से लाल ढाबा (नवाशहर), आंबेडकर चौक से चंडीगढ़ चौक, आइवीवाइ अस्पताल से सिविल अस्पताल तक (नवाशहर), लंगड़ोया शमशान घाट से सरकारी स्कूल तक, लंगड़ोया में रामरायपुर कट से गुरविदर ढाबे तक (नवाशहर),बैरसिया राहों रोड (नवाशहर),जाडला दौलतपुर बस स्टैंड (नवाशहर), गढ़ी कानूनगो (बलाचौर)कंगना पुल बलाचौर, घई पंप से सुज्जोवाल तक (बलाचौर), एम्मा चाहल से भरथला बस स्टैंड(काठगढ़)रैल माजरा , फ्लाईओवर (काठगढ़) मजारी तहसील (बलाचौर), मुकंदपुर शहशाह गेट (मुकंदपुर), औड़ वाई प्वाइंट(औड़)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.