Move to Jagran APP

सरमाएदारों की कठपुतली बनी पुलिस : हरबंस

बसपा की एक बैठक जिला सचिव तथा ब्लाक समिति सदस्य जसवीर औलियापुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हेल्थ कैप्स फैक्ट्री के प्रबंधकों द्वारा मजदूरों के खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाने पर भी विचार विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 May 2020 05:34 PM (IST)Updated: Wed, 27 May 2020 05:34 PM (IST)
सरमाएदारों की कठपुतली बनी पुलिस : हरबंस
सरमाएदारों की कठपुतली बनी पुलिस : हरबंस

संवाद सहयोगी, काठगढ़ :बसपा की एक बैठक जिला सचिव तथा ब्लाक समिति सदस्य जसवीर औलियापुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हेल्थ कैप्स फैक्ट्री के प्रबंधकों द्वारा मजदूरों के खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरानव मुख्य तौर पर पहुंचे लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब के पार्टी इंचार्ज हरबंस चणकोआ ने कहा कि पुलिस सरमाएदारों की कठपुतली बनकर काम कर रही है। उन्होंने पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी परमिदर सिंह से बातचीत कर मसले पर चिता प्रकट की। उन्होंने कहा कि जगदीश लाल पर झूठे केस दर्ज करवाकर फैक्ट्री प्रबंधक अपना और क्षेत्र का माहौल खराब करना चाहते हैं। अगर इनकी यही इच्छा रही तो वह फिर तैयारियां कर लें। शीघ्र ही संघर्ष का बिगुल बजा दिया जाएगा। इस अवसर पर जसवीर औलियापुर ने कहा कि मजदूर साथी कुलविदर सिंह को कुछ लोगों ने मारपीट करके अपाहिज बना दिया है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है। परंतु उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उनके साथ बसपा जिला यूथ विग के नेता राजिदर सिंह लक्की तथा एडवोकेट कृष्ण कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन दोनों कर्मचारियों को पुलिस शीघ्र इंसाफ दिलाए नहीं तो एसएसपी अलका मीणा से बातचीत कर मांगपत्र भी दिया जाएगा। इस अवसर पर हरबंस लाल चणकोआ, जसवीर औलियापुर, राजिदर लक्की, एडवोकेट कृष्ण कुमार, बख्शीश सिंह पूर्व सरपंच, अवतार साजन, सतनाम चाहल आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

थाना प्रभारी परमिदर सिंह ने बताया कि कानून के साथ किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी। चाहे मजदूर हो या सरमाएदार। पुलिस अपना काम कर रही है, इंसाफ जरूर मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.