Move to Jagran APP

शिअद ने गांवों में किया बूथ कमेटियों का गठन

- अकाली दल की सरकार बनने पर दलित और हिदू उपमुख्यमंत्री बनाने का ऐलान सराहनीय जागरण

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Jul 2021 10:21 PM (IST)Updated: Wed, 21 Jul 2021 10:21 PM (IST)
शिअद ने गांवों में किया बूथ कमेटियों का गठन
शिअद ने गांवों में किया बूथ कमेटियों का गठन

- अकाली दल की सरकार बनने पर दलित और हिदू उपमुख्यमंत्री बनाने का ऐलान सराहनीय

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

शिरोमणि अकाली दल बादल दोआबा जोन बीसी विग के प्रधान भूपिदर पाल सिंह जाडला की तरफ से नवांशहर हलके के गांव काहलों और गांव धैंगड़पुर में आगामी विधान सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए केवल सिंह काहलों, सतपाल सिंह पूर्व सरपंच और जोगिन्द्र सिंह धैंगड़पुर के नेतृत्व में बूथ कमेटियों का गठन किया गया। इस मौके पर भूपिदर पाल जाडला ने कहा कर शिरोमणी अकाली दल में सभी धर्मों के लोगों का पूर्ण मान सत्कार होता है। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल-बसपा की सरकार बनने पर पंजाब में दो उपमुख्यमंत्री होंगे जिनमें एक दलित और दूसरा हिदु भाईचारे के बीच से होगा। उन्होंने कहा कि प्रधान सुखबीर सिंह बादल की सभ्य सोच के चलते यह फैसला लिया गया है। जिसके कारण प्रदेश में खुशी की लहर है। इस मौके पर सर्कल प्रधान हरबंस सिंह के साथ विचार करने के उपरांत गांव काहलों की बूथ समिति में केवल सिंह काहलों, जगतार सिंह, मेहर सिंह सरपंच, सतपाल सिंह पूर्व सरपंच, महिदर सिंह, गुरमीत सिंह, चमन लाल, बलजिदर सिंह, अमृतपाल सिंह, दीदार सिंह, संतोख सिंह, प्रभजीत सिंह मीठा, लखविदर सिंह, मलकीत सिंह, नविदर सिंह, रमनदीप सिंह, अवतार सिंह, मनजिदर सिंह, रणजीत सिंह, बलजिदर सिंह, कमजीत सिंह, दविदर कौर, बिदर कौर पंच, देबो पूर्व पंच, परमिदर सिंह, गुरचेतन सिंह, जतिदर सिंह, राज कुमार, मनोहर सिंह, राकेश कुमार, परमजीत सिंह, सर्बजीत सिंह, गुरचरण सिंह आदि को मैंबर नियुक्त किया गया। इसी तरह गांव धैंगड़पुर में जोगिदर सिंह, बलविदर सिंह, गुलजार सिंह, दिलबाग सिंह, नवदीप सिंह, बचित्र सिंह, कुलविदर कौर, बलबीर सिंह, लखविदर सिंह, बिक्रमजीत सिंह, कमल चौधरी को बूथ समिति मैंबर नियुक्त किया गया। इस मौके पर बूथ समिति सदस्यों ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको दी गई है उसे पूरी तनदेही के साथ निभाते हुए आगामी मतदान में पार्टी की उन्नति के लिए काम करेंगे और पार्टी की जीत को यकीनी बनाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.