Move to Jagran APP

गांव भारटा कलां, सजावलपुर, जानीवाल और महद्दीपुर में बूथ कमेटियों का गठन किया

शिरोमणी अकाली दल बादल दोआबा जोन बीसी विग के प्रधान भूपिदर पाल सिंह जाडला ने आगामी विधानसभा चुनावों को मुख्य रखते हुए गांव भारटा कलां सजावलपुर जानीवाल में बूथ कमेटियां गठित की हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 01 Jul 2021 11:16 PM (IST)Updated: Thu, 01 Jul 2021 11:16 PM (IST)
गांव भारटा कलां, सजावलपुर, जानीवाल और महद्दीपुर में बूथ कमेटियों का गठन किया
गांव भारटा कलां, सजावलपुर, जानीवाल और महद्दीपुर में बूथ कमेटियों का गठन किया

जागरण संवाददाता, नवांशहर : शिरोमणी अकाली दल बादल दोआबा जोन बीसी विग के प्रधान भूपिदर पाल सिंह जाडला ने आगामी विधानसभा चुनावों को मुख्य रखते हुए गांव भारटा कलां, सजावलपुर, जानीवाल में जत्थेदार गुरचरण सिंह भारटा, जत्थेदार कर्म सिंह सजावलपुर, पूर्व सरपंच राम लाल जानीवाल और दोआबा जोन के सीनियर उपप्रधान यौवन सिंह मीरपुर के नेतृत्व में सक्रिय पार्टी वर्करों के साथ मीटिगें करने के उपरांत गांवों की बूथ कमेटियों का गठन किया। इस मौके पर जाडला ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार हर फ्रंट पर फेल हुई है। अकाली सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश बिजली सप्लाई में सरप्लस किया गया था, परंतु आज के समय में कांग्रेस सरकार बिजली सप्लाई देने में बुरी तरह फैल हुई, किसान अपनी फसल को बचाने के लिए महंगे भाव के डीजल फूंक रहे हैं, घरेलू बिजली सप्लाई न आने के साथ लोगों का बुरा हाल है। इस मौके पर जाडला ने कहा कि कैप्टन ने झूठ बोल कर सरकार तो बना ली थी, परंतु प्रदेश के विकास और जनता को सुविधाएं देने में बुरी तरह असफल रही है। इस मौके पर गांव भारटा कला की बूथ कमेटी में गुरचरण सिंह, बलविदर सिंह, मुख्तियार सिंह, धर्म सिंह, शाम सुंदर, रामलुभाया, ज्ञान सिंह, मोहन सिंह, बिक्कर सिंह, मनजीत सिंह अटवाल, हरदीप कौर, नरिदर कौर, जगदीश सिंह, मनजीत सिंह, निदर कौर, बलबीर सिंह, करनैल सिंह, बालिहार सिंह, महिद्र सिंह, गुरदयाल सिंह, लायक नाथ, परमिदर सिंह, राजिदर सिंह आदि गांव शामिल थे। सजावलपुर की बूथ समिति में कर्म सिंह, गुरमुख सिंह, बलविदर सिंह, गुरमीत सिंह नंबरदार, सर्बजीत सिंह साबी, गुरमुख सिंह गोरा, सुरिदर सिंह, परमजीत सिंह, महिदर सिंह, जसकरण सिंह, गुरतेज सिंह, केहर सिंह, जरनैल सिंह, लाल सिंह, रावल सिंह, केवल सिंह, सुखबीर सिंह, सुलखण सिंह, अवतार सिंह, तरसेम सिंह, अमनदीप सिंह, सुच्चा सिंह, प्यारा सिंह अकाली, अमरीक सिंह, दिलावर सिंह, रामदास, मास्टर लाली आदि शामिल किया गया। गांव जानीवाल की बूथ कमेटी में राम लाल जानीवाल, जीत राम, पुरुषोत्तम लाल, सतनाम नंबरदार, गुरविदर मान, राकेश कुमार, शिगारा राम, धर्मपाल, सतपाल, सनी कुमार, शीतल राम, रोशन लाल और गांव महद्दीपुर की बूथ कमेटी में स्वर्णजीत सिंह, अमरजीत सिंह, सरदारी लाल आदि को शामिल किया गया। इस मौके पर समूह कमेटी सदस्यों ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको दी गई है, उसे तनदेही के साथ निभाएंगे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.