Move to Jagran APP

पांच दिनों में मात्र छह लोगों ने किया श्री करतारपुर साहिब जाने के लिए आवेदन

पाकिस्तान में श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के जाने के लिए फ्री ऑनलाइन आवेदन की सुविधा सरकार की तरफ से दी जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Nov 2019 08:13 PM (IST)Updated: Thu, 07 Nov 2019 06:27 AM (IST)
पांच दिनों में मात्र छह लोगों ने किया श्री करतारपुर साहिब जाने के लिए आवेदन
पांच दिनों में मात्र छह लोगों ने किया श्री करतारपुर साहिब जाने के लिए आवेदन

सुशील पांडे, नवांशहर : पाकिस्तान में श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के जाने के लिए फ्री ऑनलाइन आवेदन की सुविधा सरकार की तरफ से दी जा रही है। इसके लिए सुविधा केंद्रों में स्पेशल काउंटर भी लगाए गए हैं। एक नवंबर से शुरू हुई सेवा के बाद जिले की साढ़े चार लाख की आबादी में से अभी तक मात्र छह लोगों के आवेदन ही आए हैं। सुविधा केंद्र के इंचार्ज सर्वजीत सिंह ने बताया कि श्री करतारपुर साहिब जाने के लिए पहले दिन तीन, दूसरे दिन दो तथा पांचवे दिन सिर्फ एक व्यक्ति ने ही आवेदन किया है। कम आवेदन आने का सबसे बड़ा कारण पासपोर्ट पर पाकिस्तानी वीजा की मोहर लगने का डर है। पास्टपोर्ट लाने की बात सुनकर फोन रख देते हैं लोग

loksabha election banner

सुविधा केंद्र का इंचार्ज सर्बजीत सिंह ने बताया कि रोजाना दफ्तर में 30 से लेकर 40 लोग खुद आकर या फोन के जरिये जानकारी लेते हैं। श्री करतार पुर साहिब जाने के लिए जरूरी दस्तावेजों में पासपोर्ट की जरूरत पड़ने पर वह फोन रख देते हैं और इसके बाद दिलचस्पी नहीं दिखाते। नवांशहर को एनआरआइ क्षेत्र भी माना जाता है। हर घर से कोई न कोई विदेश गया हुआ है। वहीं क्षेत्र की नई पीढ़ी भी आइलैट्स करने के बाद विदेश ही जाना चाहते हैं। यही कारण है कि पासपोर्ट पर पाकिस्तानी वीजा लगने का डर सबको लग रहा है जबकि पासपोर्ट केवल पहचान पत्र के रूप में लिया जा रहा है।

20 रुपये की फीस से भरा जाता फार्म

सुविधा केंद्र के कर्मचारी ने बताया कि श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के इच्छुक श्रद्धालुओं की रजिस्ट्रेशन के लिए सेवा केन्द्रों में फार्म बिल्कुल मुफ्त मिल रहे हैं और आनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई फीस नहीं है। सेवा केंद्र में केवल फार्म भरने की 20 रुपये फीस ली जा रही है परन्तु यदि कोई श्रद्धालु खुद फार्म भरता है तो उस से 20 रुपये की फीस नहीं के जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित व्यक्ति के पास के पासपोर्ट होना जरूरी है। इसके अलावा निवेदनकर्ता की तरफ से ऑपरेटर को एप्लीकेशन फार्म, स्कैनिग के लिए के पासपोर्ट और के पासपोर्ट साईज फोटो मुहैया करवानी पड़ेगी। पंजाब राज ई -गवर्नेंस सोसायटी के हेल्पलाइन नंबर 8283842323 पर संपर्क किया जा सकता है।

अन्य पहचान पत्रों के माध्यम दर्शन करने की मिले छूट

एसजीपीसी सदस्य गुरबख्श सिहं खालसा का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से संगत को परेशान किया जा रहा है। पंजाब सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान की ओर से पासपोर्ट की जो शर्त खत्म की गई है उसे पंजाब में लागू किया जाए ताकि संगत अन्य पहचान पत्रों के माध्यम से भी दर्शनों के लिए श्री करतारपुर साहिब पंहुच सकें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.