Moga Accident News: लुधियाना से श्री मुक्तसर साहिब जा रही पंजाब रोडवेज की बस रास्ते में पलटी, 25 लोग हुए घायल

मोगा में एक 50 से 55 सवारियों वाली बस रास्ते में पलट गई। इस पूरी घटना में करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज की ये बस लुधियाना से मोगा होते हुए श्री मुक्तसर साहिब जा रही थी।