Move to Jagran APP

मंड व दादूवाल पंथ के बड़े ठग : रोजी बरकंदी

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब जस्टिस रणजीत ¨सह की ओर से पेश की गई 573 पन्नों रिप

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Sep 2018 06:35 PM (IST)Updated: Sat, 01 Sep 2018 06:35 PM (IST)
मंड व दादूवाल पंथ के बड़े ठग : रोजी बरकंदी

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

loksabha election banner

जस्टिस रणजीत ¨सह की ओर से पेश की गई 573 पन्नों रिपोर्ट में कहीं भी नहीं लिखा गया कि बरगाड़ी में दंगे या बेअदबी की कोई घटना से बादल परिवार का कोई संबंध है। उन्हें बिना वजह बदनाम किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। यह बात शनिवार को भाई महा ¨सह दीवान हाल में शिरोमणि अकाली दल की बैठक को संबोधित करते हुए हलका विधायक व जिलाध्यक्ष कंवरजीत ¨सह रोजी बरकंदी ने कही।

उन्होंने कहा कि जस्टिस रणजीत ¨सह तो कैप्टन अमरिंदर ¨सह का खास है जोकि उसके कहने से बाहर नहीं जा सकता। उसने तो वही लिखकर दिया है जो कैप्टन ने कहा था। पांच बार मुख्यमंत्री व 11 बार विधायक रहने वाले दरवेश सियासतदान प्रकाश ¨सह बादल पर बिना वजह की कीचड़ उछाला जा रहा है। दादूवाल जोकि खुद को पंथ का सेवादार कहलाता है लेकिन दादूवाल व ध्यान ¨सह मंड पंथ के बड़े ठग हैं। दादूवाल के खाते से 16 करोड़ निकलना भी इस बात का सबूत है। रोजी बरकंदी ने कहा कि इस रिपोर्ट को लागू कर साथ ही जिला परिषद व ब्लाक सम्मति के चुनाव भी घोषित कर दिए। ताकि इसका लाभ लिया जा सके। लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। शिअद सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

मार्च करते हुए शिअद वर्कर कोटकपूरा चौक में पहुंचे जहां पर उन्होंने राहुल गांधी, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ¨सह, जस्टिस रणजीत ¨सह, सुनील कुमार जाखड़, बलजीत ¨सह दादूवाल, ध्यान ¨सह मंड के पुतले फूंके। इस मौके पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मन¨जदर ¨सह बिट्टू, नगर कौंसिल प्रधान हरपाल ¨सह बेदी, हीरा ¨सह चड़ेवान, जगवंत ¨सह लंबी ढाब, पप्पी थांदेवाला, एससी ¨वग के जिलाध्यक्ष पर¨मदर पाशा, अमनदीप महाशा, संतोख ¨सह भंडारी, गुरदीप ¨सह, हरदीप ¨सह सरपंच, अजयपाल अकालगढ़, श¨मदर ¨सह, सुरेंदरपाल ¨सह पोपा, राम ¨सह पप्पी, म¨नदर ¨सह मेंहदी, अशोक कक्कड़, जगमीत ¨सह जग्गी आदि मौजूद थे।

मलोट में पूर्व विधायक हरप्रीत ¨सह कोटभाई के नेतृत्व में पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर चेयरमैन बसंत ¨सह कंग, सरोज ¨सह बराड़, राम ¨सह प्रधान, गुरजीत ¨सह निपी, प्रीतइंदर ¨सह,जगतार ¨सह, हरपाल ¨सह विरदी, धीर समाघ, सुरमुख ¨सह, कुलबीर ¨सह कोट भाई आदि मौजूद थे। इसी तरह ही लंबी में अवतार ¨सह वण्णवाला, त¨जदर ¨सह मिड़खेड़ा, कुलदीप कौर मोहला, रणजोध लंबी, नीटू तपा खेड़ा, मंजीत ¨सह की अगवाई में पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। जबकि गिद्दड़बाहा में हलका प्रभारी हरदीप ¨सह ¨डपी ढिल्लों के नेतृत्व में पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बीबी गुरदयाल कौर मल्लण, नवतेज ¨सह कौणी, सन्नी ढिल्लों, हरजीत ¨सह नीला मान, बल¨वदर ¨सह, फिर¨जदर ¨सह, चरणजीत ¨सह भूंदड़, शहरी प्रधान अमित कुमार ¨शपी बांसल, अशोक बुट्टर, जबरजंग ¨सह, गुरचरण ¨सह, गुरप्यार ¨सह आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.