Move to Jagran APP

पूर्व फौजियों ने कहा, पाकिस्तान से बदला ले सरकार

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब बीते दिनों पुलवामा में शहीद हुए देश के 40 शहीदों का पाकिस्तान से जल्द बदला लिए जाने की मांग को लेकर ब¨ठडा रोड़ स्थित गुरुद्वारा तरनतारन साहिब से पूर्व सैनिकों की ओर से पूर्व सैनिक वेलफेयर यूनियन के बैनर तले शहर में रोष मार्च निकाला गया। जिसके बाद फौजियों ने कोटकपूरा चौक में पहुंचकर पाकिस्तान का झंडा फूंका। इस दौरान ही प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। जिलाध्यक्ष दर्शन ¨सह भंगचड़ी व मेजर गुरजंट ¨सह औलख की अध्यक्षता में निकाले गए रोष मार्च से पहले श्री गुरुद्वारा साहिब

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 04:24 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 04:24 PM (IST)
पूर्व फौजियों ने कहा, पाकिस्तान से बदला ले सरकार

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

loksabha election banner

पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का पाकिस्तान से जल्द बदला लिए जाने की मांग को लेकर ब¨ठडा रोड स्थित गुरुद्वारा तरनतारन साहिब से पूर्व सैनिकों की ओर से पूर्व सैनिक वेलफेयर यूनियन के बैनर तले शहर में रोष मार्च निकाला गया। जिसके बाद फौजियों ने कोटकपूरा चौक में पहुंचकर पाकिस्तान का झंडा फूंका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की।

जिलाध्यक्ष दर्शन ¨सह भंगचड़ी व मेजर गुरजंट ¨सह औलख की अध्यक्षता में निकाले गए रोष मार्च से पहले श्री गुरुद्वारा साहिब में सरबत के भले की अरदास करवाई गई उसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रोष मार्च निकाला। पूर्व फौजी रोष मार्च करते हुए कोटकपूरा चौंक में पहुंचे। जहां पर प्रदर्शन करते हुए फौजियों ने पाकिस्तान का झंडा फूंका ओर देश के प्रधानमंत्री से जल्द बदला लिए जाने की मांग की। पूर्व सैनिकों ने कहा कि अब ¨हदुस्तान को देर नहीं करनी चाहिए आर पार की लड़ाई लगाकर अपने शहीदों का बदला लेना चाहिए ताकि शहीदों को शांति तथा देशवासियों के ह्दय को कुछ सकून मिल सके। उन्होंने इसका जिम्मेदार सरकार को बताते हुए कहा कि सरकार की नाकामी के कारण ही फौज की गाड़ी में यह गाड़ी दाखिल हुई। इसलिए सरकार को फौज के काम में दखल अंदाजी बंद कर देनी चाहिए और उन्हें अपना काम निष्पक्ष ढंग से करने देना चाहिए। इस दौरान सभी ने अपने हाथों में काली झंडिया लेकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस पार्टी के महासचिव जगजीत ¨सह हनी फत्तनवाला, बल¨वदर ¨सह, लाभ ¨सह, बलवंत ¨सह, गुरमेल ¨सह, जगरूप ¨सह, निर्मल ¨सह, निशान ¨सह, हरी चंद, मंगल ¨सह, जगजीत ¨सह अकालगढ़, कुलदीप ¨सह, सरवन ¨सह, जसवंत ¨सह, मनजीत ¨सह आदि पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

शनिवार की देर शाम को इंसानियत ब्लड सेवा व वेलफेयर क्लब और रेडक्रॉस जिम की ओर से भी शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। रेडक्रॉस भवन से शुरु हुआ यह मार्च शहर के अलग अलग बाजारों, रेलवे रोड, बैंक रोड, घास मंडी चौक, गांधी चौक, कोटकपूरा चौक से होते हुए वापस रेडक्रास पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और शहीद फौजियों को नमन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.