Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिंपी ढिल्लों के पक्ष में आए विधायक गोल्डी कंबोज, बोले- लोगों से किए सभी वादे पूरी कर रही भगवंत मान सरकार

    गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के लिए प्रचार करते हुए विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार लोगों से किए गए सभी वादे पूरे कर रही है। उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों द्वारा गिद्दड़बाहा के विकास कार्यों के लिए ग्रांट जारी की गई है।

    By Rajinder Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 11 Nov 2024 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    डिंपी ढिल्लों के पक्ष में आए विधायक गोल्डी कंबोज।

    संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)। गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को उपचुनाव जिताने के उद्देश्य से विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने आप नेता एडवोकेट मोहित कुमार गर्ग के घर पर बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार लोगों से किए गए सभी वादे पूरे कर रही है और पंजाब की प्रगति और समृद्धि के लिए युवाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, अच्छी शिक्षा और खेल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसे पूरा करने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

    विकास कार्यों के लिए ग्रांट जारी

    उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों द्वारा गिद्दड़बाहा के विकास कार्यों के लिए ग्रांट जारी की गई है। वे हमेशा लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। इसलिए आपको ऐसे उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए जो आपके हक की बात करता हो।

    इस मौके पर आप नेता एडवोकेट मोहित कुमार गर्ग ने कहा कि इस बार हमें सरकार का समर्थन करना चाहिए और गिद्दड़बाहा निवासी आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को मौका देना चाहिए, ताकि हलके का विकास हो सके। इस मौके पर एडवोकेट मोहित कुमार गर्ग, एडवोकेट तरूण कुमार गर्ग, सुनील कुमार बंसल, हरप्रीत सिंह, अजय गोयल, प्रिंस कुमार आदि भी मौजूद रहे।

    'लोगों को निराश नहीं करेगा हरिंदर सिंह धालीवाल'

    सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर व शहरी व मकान निर्माण, राजस्व व जल सप्लाई मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने बरनाला में विधानसभा हलका बरनाला के उपचुनाव से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल के पक्ष में विभिन्न स्थानों पर रैलियां की।

    नेताओं ने बरनाला हलका की बेहतरी और विकास के लिए हरिंदर सिंह धालीवाल को जिताने की अपील की। बरनाला शहर में संधू पत्ती, ढिल्लों नगर, लक्खी कॉलोनी, नानकसर नगर गली नंबर 3, बाबा दीप सिंह नगर, पत्ती रोड, खुड्डी रोड व विधानसभा हलके के गांव संघेड़ा गोशाला, गोबिंदपुर कोठे, धनौला की संगर पत्ती, सेखां में चुनाव बैठक करके मतदाताओं को संबोधित किया।

    मीत हेयर ने कहा कि हलके के लोगों को आप उम्मीदवार को जिताना चाहिए और उन्हें विश्वास है कि हरिंदर सिंह धालीवाल बरनाला के लोगों को निराश नहीं करेंगे। हर शहर और गांव के निवासी सरकार के काम से खुश हैं। बरनाला की धरती पर जन्मे हरिंदर सिंह धालीवाल हर दुख-सुख में आपके साथ खड़े रहेंगे। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि बरनाला में विकास की गति को तेज करने के लिए हरिंदर सिंह धालीवाल के हाथों को मजबूत करें।

    यह भी पढ़ें- Punjab By-Poll: 'राजा वड़िंग घोटालों का राजा', रवनीत बिट्टू ने कसा तंज; गिद्दड़बाहा आ पहुंची लुधियाना की जंग