Move to Jagran APP

ब्लॉक स्तरीय खेलों में भूंदड़ ने ओवरऑल ट्राफी जीती

गिदड़बाहा-दो के ब्लॉक स्तरीय प्राइमरी खेल मुकाबले गांव दोदा के सरकारी स्कूल में करवाए गए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 04:06 PM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 06:36 PM (IST)
ब्लॉक स्तरीय खेलों में भूंदड़ ने ओवरऑल ट्राफी जीती

संवाद सूत्र, गिदड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

loksabha election banner

गिदड़बाहा-दो के ब्लॉक स्तरीय प्राइमरी खेल मुकाबले गांव दोदा के सरकारी स्कूल में करवाए गए। इन ब्लॉक प्राइमरी खेलों का आयोजन कन्वीनर ब्लॉक खेलें तथा सेंटर हेड टीचर संतोष कुमार, नवतेज सिंह, हरबंस सिंह, चरणजीत सिंह, रणजीत सिंह आदि की अगुवाई में करवाए गए। को-कन्वीनर रणजीत सिंह भलाइआना तथा गुरप्रीत सिंह लुहारा ने बताया कि ब्लॉक गिदड़बाहा दो के पांच सेंटरों के करीब चार सौ बच्चों तथा 60 के करीब अध्यापकों ने भाग लिया। समाप्ति समारोह पर इनाम वितरित समारोह में सहायक जिला शिक्षा अधिकारी दलजीत सिंह ने मुख्य मेहमान बच्चों की हौंसला अफजाई की। खेल समागम में पूर्व बीपीईओ दर्शन सिंह ने विशेष शिरकत की।

खेल मुकाबलों में बच्चों ने नेशनल स्टाइल, कबड्डी, पंजाब सर्किल स्टाइल कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बैडमिटन, फुटबाल, तैराकी, जिम्नास्टिक, शतरंज, गोला फेंकना, लंबी कूद, रिले रेस आदि खेलों में लडके तथा लड़कियों की टीमों ने भाग लिया।

इन खेलों में लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन स्टेट अवार्डी जोगिदर सिंह, लैक्चरार फिजिकल राजविदर सिंह, बूटा सिंह, जसविदर सिंह, पीटी अध्यापक की अगुवाई की देखरेख में संपन्न हुई। खेल मुकाबलों में कबड्डी नेशनल लड़के में कोटली अबलू, कबड्डी सरकल लड़के में कोटली अबलू, कबड्डी नैशनल लड़किया गांव भूंदड़, खो-खो लड़के भूंदड़ विजेता रहे, खो-खो लड़कियां दोदा विजेता, फुटबाल लड़के तथा लड़कियां में भूंदड़ विजेता, कुश्ती में संदीप सिंह दोदा, आकाशदीप सिंह कोटली अबलू तथा हरमन दीप सिंह कोटली अबलू विजेता रहे। सौ मीटर रेस में गुरप्यार सिंह भूंदड़ तथा रजनी कौर दोदा, दौ सौ मीटर में जसप्रीत सिंह दोदा तथा जशनदीप कौर भूंदड़, चार सौ मीटर रेस में अभीजोत सिंह दोदा तथा रजनी कौर दोदा, 600 मीटर में इंदरपाल सिंह भूंदड़ तथा जशनदीप कौर भूंददड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिलेय रेस लड़के में भूंदड़ तथा लड़कियों में गुड़ीसंघर विजेता रहा। लंबी कूद में अरुण भूंदड़ तथा सरबजीत कौर भूंदड़, शॉटपुट में हुसनप्रीत कौर भूंदड़ तथा संदीप कौर भूंदड़ तथा लंबी कूद में दोदा सैंटर प्रथम तथा गुड़ी संघर दूसरे स्थान पर रहा। इन खेलों की ओवरऑल ट्राफी गांव भूंदड़ ने प्राप्त की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.